जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

दो नाबालिग लड़कियों को भगाने वाले अरेस्ट, चकिया पुलिस ने लड़की को भी किया बरामद

चकिया कोतवाली में एक व्यक्ति द्वारा मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया गया था कि 14 जून की रात में 12:00 बजे के बाद से उसकी बेटी अचानक गायब हो गई थी और आसपास के इलाके तथा रिश्तेदारी में पता लगाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला तो उसके आधार पर चकिया कोतवाली में 19 जून को मुकदमा दर्ज कराया गया था।
 

सोनू लड़की के साथ बबुरी से अरेस्ट

दिवाकर को अहिरौरा स्टैंड के पास से पकड़ा

कई दिनों से दोनों की पुलिस को थी तलाश

चंदौली जिले की चकिया थाना पुलिस में 14 जून और 20 जून को लापता लड़कियों को बरामद करते हुए इन लड़की को भगाने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को दो अलग-अलग स्थानों से धर दबोचा गया है।

बताया जा रहा है कि इस मामले में चकिया कोतवाली में एक व्यक्ति द्वारा मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया गया था कि 14 जून की रात में 12:00 बजे के बाद से उसकी बेटी अचानक गायब हो गई थी और आसपास के इलाके तथा रिश्तेदारी में पता लगाने के बाद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला तो उसके आधार पर चकिया कोतवाली में 19 जून को मुकदमा दर्ज कराया गया था। तब से पुलिस इस लड़की को खोजने में जुटी हुई थी। चकिया कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में चल रहे अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर 1 जुलाई को चकिया कोतवाली में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 185-2023 के वांछित अभियुक्त सोनू पुत्र संकटा को लाल चौक बबुरी स्थित राजू के मकान से दोपहर में 3:00 बजे के आसपास गिरफ्तार करते हुए उसके पास से लापता लड़की को भी बरामद किया।

इसे भी देखे...मैदान में उतारे गए सांसद प्रतिनिधि सर्वेश कुशवाहा, ऐसे दे रहे हैं अपनी ओर से सफाई

इसके अलावा एक अन्य मुकदमा अपराध संख्या 186-2023 के आरोपी दिवाकर पुत्र कालीचरन को भी चकिया के अहिरौरा स्टैंड से सुबह 8:10 पर गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में लड़की को पहले ही बरामद किया जा चुका है। फिलहाल गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।

 इनको गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी मिथिलेश कुमार तिवारी के अलावा उप निरीक्षक रामकुमार यादव और गिरीश चंद्र राय के साथ कांस्टेबल अनिल सरोज, अजय यादव और महिला कांस्टेबल रेनू सरोज शामिल थीं।
 

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*