मुगलसराय में फोर लेन व सिक्स लेन का विवाद, कांग्रेस ने रखी अपनी ये मांग

सड़क निर्माण में अपनाये जा रहे दोहरे मानदंड  से आने वाले दिनों में और विकराल रूप लेगी, जिससे नगरीय जीवन के साथ साथ आने जाने वालों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा।
 

भाजपा के विधायक पर साधा निशाना

व्यापारियों को बचाने का नहीं.. भ्रष्टाचार का पैसा खपाने का खेल

पीडब्ल्यूडी अपनी जमीन को खाली करवा कर बनवाए पूरी सड़क

चंदौली जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि विगत दिनों मुग़लसराय में सिक्स लेन सड़क निर्माण को लेकर आंदोलनरत समाजसेवियों, अधिवक्ताओं, आम नागरिकों और दुकानदारों पर भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधि के इशारे एफआईआर दर्ज कराकर जनता की मूलभूत समस्याओं से निजात दिलाने से बचने के लिए एवं सड़क निर्माण में किए गए भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए तानाशाही रवैया अपना रही है।

मुग़लसराय में जीटी रोड पर सड़क निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी की ही  पर्याप्त जमीन है।  जिस पर पहला अतिक्रमण पीडब्ल्यूडी के द्वारा ही अपना कार्यालय एवं पानी टंकी बनाकर अवैध कब्जा किया है। पीडब्ल्यूडी सत्ताधारी मिली भगत करके  अपनी जमीन  खाली नही कराकर नगर की जनता को आपस मे लड़ा रहा है। भाजपा के स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा व्यापारियों को बचाने का  नहीं भ्रष्टाचार का पैसा खपाने का खेल चल रहा है। पीडब्ल्यूडी का रवैया निंदनीय है।

धर्मेन्द्र तिवारी ने आगे कहा कि मुग़लसराय में जाम की समस्या पुरानी है। सड़क निर्माण में अपनाये जा रहे दोहरे मानदंड  से आने वाले दिनों में और विकराल रूप लेगी, जिससे नगरीय जीवन के साथ साथ आने जाने वालों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने आगे बताया कि सड़क के निर्माण को लेकर आवाज उठाने वाले व्यापारियों और नगर के समाजसेवियों पर सत्तापक्ष के इशारे पर दर्ज कराया गया एफआईआर विद्वेषपूर्ण है। भाजपा सरकार  फूट डालो राज करो की नीति अपना कर मुगलसराय की जनता को एक दूसरे के सामने लाकर खड़ा कर दिया है। भाजपा सरकार विपक्ष और जनता की आवाज को दबाने के लिए जिस तरह से फर्जी मुकदमे दर्ज करा रही है, लोकतंत्र में आम नागरिक के अभिव्यक्ति की आजादी पर पाबंदी लगाना है। इस कार्य मे सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग निंदनीय है। आने वाले दिनों में जनता इसका करारा जबाब देगी।

 धर्मेन्द्र तिवारी ने कहा कि कांग्रेस यह मांग करती है कि सड़क निर्माण के लिए पीडब्लूडी सबसे पहले सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराए । साथ नगर के  व्यापारियों और समाजसेवियों  पर दर्ज एफआईआर सम्मानपूर्वक वापस ले। प्रशासन की यह कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है जिससे स्थानीय जनता में आक्रोश व्याप्त है। समय रहते प्रशासन यदि नही चेतता है, तो इससे लोगों का प्रशासन पर से भरोसा उठेगा।