पीडीडीयू रेलवे प्रोन्नति परीक्षा घोटाला: सीबीआई की छापेमारी में करोड़ों की नकदी और दस्तावेज बरामद

रेलवे लोको पायलट प्रोन्नति परीक्षा में रिश्वतखोरी का पर्दाफाश,
सीबीआई ने दो अधिकारियों समेत 26 रेलवे कर्मियों को दबोचा
छापेमारी में मिला सवा करोड़ रुपये कैश
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में लोको पायलट की प्रोन्नत परीक्षा में सेंधमारी और रिश्वत मामले में सीबीआई दो रेल अफसरों सहित 26 कर्मियों को गिरफ्तार कर चुकी है। सोमवार और मंगलवार को छापेमारी के दौरान टीम को पीडीडीयू रेल मंडल के अधिकारियों और कर्मचारियों के ठिकानों से कई अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं। अघोषित संपत्ति, बैंक खातों और जमीन के कागजात की जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि पीडीडीयू रेल मंडल कार्यालय में लोको इंस्पेक्टर पद के लिए होने वाली प्रोन्नत परीक्षा और धांधली होने की जानकारी सीबीआई को पहले ही चुकी थी। टीम इस पर बारीकी से काम कर रही थी। परीक्षा के तीन दिन पहले ही टीम ने शहर में डेरा डाल लिया था। अधिकारियों ने बाइक और स्कूटी का भी प्रयोग किया जिससे किसी को शक न हो। इस बीच हनुमानपुर शाहकुटी स्थित लान में परीक्षा देने के लिए रुके लोको पायलटों के पास जैसे ही प्रश्नपत्र पहुंचा। टीम ने धर दबोचा।
इसके बाद पकड़े गए लोको पायलटों से पूछताछ के बाद सोमवार रातभर छापेमारी चलती रही। फिर संदेह के घेरे में आए अधिकारियों और कर्मचारियों के आवास पर छापेमारी शुरू हुई। लगभग सवा करोड़ नगदी के साथ ही अघोषित संपत्तियों के कागजात भी मिले।
टीम अब पकड़े गए लोगों की पृष्ठभूमि भी खंगाल रही है। माना जा रहा है कि सीबीआई की टीम जल्द ही दोबारा जांच करने आ सकती है। इससे मंडल कार्यालय के अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली मची हुई है।