एचडीएफसी म्युचुअल फंड ने महिला शिक्षक संघ के साथ मनाया मदर्स डे

 

महिला शिक्षिकाओं के साथ मदर्स डे का सेलिब्रेशन

केसरी फूड प्लाजा कैलाशपुरी में हुआ आयोजन

महिला शिक्षक संघ की लगभग 80 महिला शिक्षिकाओं के साथ बड़ा आयोजन

ऐसा कोई दिन नहीं जो मां के बिना हो लेकिन वर्ष भर में 14 मई को मदर्स डे के नाम से जाना जाता है। इसी अवसर के उपलक्ष में आज एच डी एफ सी म्युचुअल फंड की टीम ने  महिला शिक्षक संघ चंदौली इकाई की महिला शिक्षिकाओं के साथ मदर्स डे को सेलिब्रेट किया।

केसरी फूड प्लाजा कैलाशपुरी मुगलसराय में एच डी एफ सी म्युचुअल फंड की टीम ने महिला शिक्षक संघ की मंडल अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष डॉ सुनीता तिवारी के नेतृत्व में महिला शिक्षक संघ की लगभग 80 महिला शिक्षिकाओं के साथ मदर्स डे सेलिब्रेशन के कार्यक्रम का आयोजन किया। 

एच डी एफ सी म्युचुअल फंड की टीम ने अपने म्युचुअल फंड के बारे में व उसके निवेश के बारे में तथा उसके लाभ के बारे में भी महिलाओं को अवगत कराया। इस सुनहरे मौके पर महिला शिक्षिकाओं ने भी म्यूच्यूअल फंड टीम को गुलाब भेंट करके उनका स्वागत अभिनंदन किया और उनके द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिला शिक्षिकाओं ने स्वागत गीत के साथ कुछ गानो को गाकर मदर्स डे के कार्यक्रम को यादगार बनाया। म्यूच्यूअल फंड टीम द्वारा शिक्षक संघ की आई हुई महिला शिक्षिकाओं का स्वागत और अभिनंदन तिलक लगाकर किया।

इसे भी पढ़ें...चंदौली और मुगलसराय में फेल रहा सांसद व विधायक का करिश्मा, किन्नर की जीत से मची है खलबली

कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं को म्यूचल फंड टीम द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया तत्पश्चात नाश्ते की व्यवस्था और भोजन की व्यवस्था की गई। इस मौके पर एचडीएफसी म्युचुअल फंड टीम और फिनलीट फाइनेंशियल सर्विसेज से धनंजय कुमार सिंह,भारती कृष्णा गुप्ता, अनामिका तिवारी और महिला शिक्षक संघ की सभी पदाधिकारी व सभी महिला सदस्य उपस्थित रहीं।

<a href=https://youtube.com/embed/qOXnUZowrtE?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/qOXnUZowrtE/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">