सिक्स लेन के निर्माण के लिए पैमाइश पर आपत्ति,  दुकानदारों ने PWD एक्सईएन से मुलाकात कर सौंपा पत्रक

जिले में दो वर्ष से पड़ाव चौराहे से गोधना मोड़ तक करीब 15 किलोमीटर सिक्स लेन बनाई जा रही है। इसकी जद में दो प्रमुख बाजार भी पड़ रहे हैं, जहां जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।
 

दुकानदारों ने पैमाइश को लेकर की ये मांग

सड़क की नापी पुरानी जीटी रो़ड से करें

डिवाइडर से सड़क नापने पर फिर से किचकिच शुरू

चंदौली जिले के पड़ाव से गोधना मोड़ तक सिक्स लेन के निर्माण के लिए पैमाइश कराकर दुकानों व मकानों को चिह्नित किया जा रहा है।

आपको बता दें कि पीडीडीयू नगर के दुकानदारों ने सोमवार को पीडब्ल्यूडी एक्सईएन से मुलाकात कर पत्रक सौंपा। कहा कि जमीन की पैमाइश पुरानी जीटी रोड के बीच से की जाए न कि डिवाइडर से। एक्सईएन ने अधिकारियों के सामने उनकी बात रखने का आश्वासन दिया। जिले में दो वर्ष से पड़ाव चौराहे से गोधना मोड़ तक करीब 15 किलोमीटर सिक्स लेन बनाई जा रही है। इसकी जद में दो प्रमुख बाजार भी पड़ रहे हैं, जहां जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है। कुछ स्थानों पर तो लोगों के निजी निर्माण हैं लेकिन अधिकांश लोगों ने पीडब्ल्यूडी की जमीन पर ही दुकान व मकान आदि बनवा लिए हैं।

सिक्स लेन की जद में आ रहे स्थानीय बाजार के प्रभावित दुकानदारों का कहना है कि प्रारंभ में जीटी रोड केवल दक्षिणी पटरी पर ही थी। कालांतर में उसे उत्तरी पटरी तक बढ़ाकर बीच में डिवाइडर बना दिया गया। अब जब सड़क चौड़ीकरण के लिए जमीन की नाप की जा रही है तो डिवाइडर को मानक मान लिया गया है जो सर्वथा अनुचित है। उनकी मांग है कि पुराने जीटी रोड यानि दक्षिणी पटरी को मानक मान के उसके बीच से नाप कराई जाए।

पीडब्ल्यूडी के एक्सईएन राजेश कुमार ने बताया कि सिक्स लेन के लिए मानक के अनुसार ही पीडब्ल्यूडी व निजी जमीन पर बने दुकानों व भवनों के मालिकों को नोटिस जारी किया गया है।

पूर्व में तैयार मानक के अनुसार ही नगर में फोरलेन बनाया जाएगा। वैसे व्यापारियों की मांग को विभाग के उच्चाधिकारियों तक पहुंचा दिया गया है। पत्रक सौंपने वालों में राहुल जायसवाल, मनोज आर्य, विजेंद्र जायसवाल, विनोद जायसवाल समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।