अब मुगलसराय की इन 150 दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, PWD ने जारी कर दी है नई नोटिस
जीटी रोड किनारे दुकानों पर लगाए लाल निशान
मुगलसराय में 150 दुकानदारों को भेजा गया नोटिस
सड़क चौड़ीकरण के काम में तेजी लाने की पहल
चंदौली जिले के मुगलसराय नगर में सिक्स और फोरलेन निर्माण का कार्य तेज हो गया है। इस दौरान जीटी रोड किनारे दुकानों पर लाल निशान लगाने के साथ ही दुकानदारों को नोटिस भेजकर दुकान हटाने का निर्देश दिया गया है। नोटिस मिलने के सप्ताहभर में दुकान नहीं हटाए जाने विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इसकी जानकारी होने पर दुकानदारों में हड़कम्प मच गया है।
आपको बता दें कि पड़ाव से लेकर गोधना हाइवे तक सिक्स और फोर लेन सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। इस दौरान पड़ाव से लेकर पीडीडीयू नई बस्ती तक सड़क निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है। जबकि शहरी क्षेत्र में अभी तक सड़क रांग की जद में आ रही दुकानों और भवनों के चलते काम शुरू नहीं हो पाया था। मार्च 2025 तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, इसे देखते हुए अब लोक निर्माण विभाग के तेजी दिखाते हुए नगर के जीटी रोड किनारे सुभाष पार्क से लेकर काली मंदिर तक सड़क निर्माण की जद में आने वाले लगभग 150 दुकानदारों को नोटिस जारी किया है। नोटिस मिलते ही सभी में खलबली है।
बताते चलें कि नोटिस के माध्यम से बताया गया है कि पत्र प्राप्ति के सप्ताहभर के अंदर अपनी दुकान हटा लें और सड़क को खाली करें। समयावधि में दुकान नहीं हटाये जाने पर अतिक्रमण हटाने का खर्च वसूला जाएगा। इस संबंध में पीडब्लूडी के एक्सईएन राजेश कुमार का कहना है कि सड़क निर्माण की जद में आने वाले दुकानदारों को नोटिस भेजकर खाली करने का निर्देश दिया है। इसके बाद सड़क चौड़ा करने का काम शुरू होगा।
कब्जे में आने वाली दुकानों पर एक्शन
चंदौली जिले के मुगलसराय कस्बे में सुभाष पार्क से लेकर काली मंदिर तक फोर लेन निर्माण होगा। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के अनुसार 104 फीट यानी डिवाइडर से 52- 52 फीट तक अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसके पास सर्विस लेन और नाला का निर्माण किया जाएगा। वहीं दूसरे चेक में काली माता मंदिर से लेकर जीटीआई ब्रिज तक सिक्स लेन का निर्माण होगा। इसके लिए भी जल्द ही विभाग की ओर से दुकानदारों को नोटिस भेजी जाएगी। ताकि सड़क निर्माण में तेजी लाई जा सके।
आपको याद होगा इसके पहले चंदौली जिले में सिक्स लेन के लिए पड़ाव चौराहे पर 40 से ज्यादा दुकानें तोड़े जाने का के लिए निशान लगे थे। दो से तीन सप्ताह पहले पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों और कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर ने पड़ाव चौराहे का निरीक्षण किया था। अधिकारियों ने पैमाइश कराने के बाद लाल निशाना लगाकर लोगों को तोड़े जाने की जानकारी दी थी। इस कार्रवाई से वहां के दुकानदारों में हड़कंप मच गया था।
जिले में 328.28 करोड़ रुपये से पड़ाव से गोधना चौराहे तक 15 किलो मीटर सिक्स लेन का निर्माण कार्य कराना प्रस्तावित है। जिसे लेकर इस समय पड़ाव चौराहे से सुभाष पार्क तक करीब आठ किलोमीटर के हिस्से में सिक्स लेन बनाया जा रहा है। दुलहीपुर व स्थानीय बाजार में अतिक्रमण के कारण कार्य की प्रगति धीमी गति से चल रही है। दरअसल दोनों बाजार काफी पुराने हैं। यहां लोगों ने दुकानों के साथ मकान आदि भी बनवा लिए हैं। अब जब सड़क चौड़ीकरण की योजना आई तो दुकान व मकान भी निर्माण की जद में आ गए हैं।
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर के पड़ाव से गोधना तक सिक्स लेन के लिए दुलहीपुर और महावलपुर की 300 से ज्यादा दुकानें बिना मुआवजा दिए नहीं तोड़ी जाएंगी। कोर्ट ने बाजार के 109 दुकानदारों की याचिका की सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रशासन को नियमानुसार अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी किए बिना मकानों और दुकानों को न तोड़ने का आदेश दिया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*