अब ऑनलाइन ही होंगी रेलवे की विभागीय परीक्षाएं, सुनील को मिला सीनियर डीईई का प्रभार

RRB ने विभागीय प्रोन्नति परीक्षा प्रक्रिया में किया बड़ा बदलाव
अब कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के जरिए होगी परीक्षा
सुनील सिंह यादव को मिला सीनियर डीईई का अतिरिक्त प्रभार
चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर में रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने पीडीडीयू रेल मंडल में लोको पायलटों की पदोन्नति परीक्षा प्रक्रिया में बदलाव किया है। अब यह परीक्षा केंद्रीकृत कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) यानी ऑनलाइन कराई जाएगी। आरआरबी ने यह निर्णय प्रोन्नति परीक्षा में सेंधमारी और रिश्वत का मामला सामने आने के बाद लिया है। एक दिन पहले सीबीआई की छापेमारी के दौरान दो रेल अफसरों सहित 26 कर्मियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
आपको बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने बुधवार को जारी विज्ञप्ति में बताया है कि बुधवार को रेलवे बोर्ड की बैठक में निर्णय लिया गया कि सभी विभागीय पदोन्नति परीक्षाएं आरआरबी द्वारा केंद्रीयकृत परीक्षा सीबीटी के माध्यम से कराई जाएंगी। सभी क्षेत्रीय रेलवे परीक्षा के लिए एक कैलेंडर बनाया जाएगा।
बताते चले कि उन्होंने दावा किया कि 2015 से लेकर अब तक सात करोड़ से अधिक उम्मीदवारों की परीक्षा बिना किसी पेपर लीक, रिमोट लॉग-इन और जासूसी उपकरणों के उपयोग द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षणों के माध्यम से ली गई हैं। बताया कि कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में उम्मीदवारों को उनके प्रश्नपत्र, उत्तर पुस्तिकाएं और सही उत्तर कुंजियां दिखाई जाती हैं।
सुनील को मिला सीनियर डीईई का अतिरिक्त प्रभार
पीडीडीयू मंडल के वरीय मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) सुनील सिंह यादव को वरीय मंडल विद्युत इंजीनियर परिचालन का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे हार्जीपुर जोन के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर राजेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि डीडीयू डिवीजन के मंडल विद्युत इंजीनियर परिचालन सुशांत पराशर की सीबीआई की ओर से की गई गिरफ्तारी के बाद रिक्त चल रहे पद पर डीडीयू मंडल के वरीय मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) सुनील सिंह यादव को अतिरक्ति प्रभार दिया गया है। जो अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।