नक्सल इलाके में जारी है कांबिंग, इन इलाकों में घूमते देखे गए पुलिस व पीएसी के जवान

चंदौली जिले के नौगढ़ पुलिस और पीएसी के जवानों ने बिहार चुनाव व सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को जंगलों में सघन कांबिंग कर जांच अभियान चलाया।

 

नक्सल इलाके में जारी है कांबिंग

इलाकों में घूमते देखे गए पुलिस व पीएसी के जवान

चंदौली जिले के नौगढ़ पुलिस और पीएसी के जवानों ने बिहार चुनाव व सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को जंगलों में सघन कांबिंग कर जांच अभियान चलाया।


इस दौरान पुलिस और पीएसी के जवानों ने गांव के लोगों को वैक्सीन लगाने को प्रेरित किया। गांवों में संदिग्ध व्यक्तियों के आवागमन, संदिग्ध गतिविधियों के बारे में पुलिस को जानकारी देने के लिए प्रेरित किया। 


जवान नौगढ़ और चकरघट्टा थाना क्षेत्र के नौडीहवा, बोदलपुर, मरवटिया, अमदहां, लौवारीकला के जंगलों में चप्पे-चप्पे पर घूमे। पशु अड़ारो, गुफाओं, प्राकृतिक जल स्त्रोतों को भी चेक किया। 


एएसपी सुखराम भारती ने ग्रामीणों का आह्वान किया कि वे वेक्सीनेशन करा लें। घर से बाहर जाएं तो मास्क का प्रयोग करें। बाजार में भीड़ से दूरी बनाए रखें। कहा जंगलों में कोई घटना होने से पहले पुलिस को सूचित करें। 


कांबिग में एएसपी के अलावा थाना प्रभारी राजेश सरोज, थाना प्रभारी चकरघट्टा दीनदयाल पांडेय सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद थे।

आवास के 102 लाभार्थियों को नोटिस जारी, लाभार्थियों में मची खलबली

7 दिसंबर विनायक चतुर्थी : जानिए महत्व, मुहूर्त और पूजा विधि