आवास के 102 लाभार्थियों को नोटिस जारी, लाभार्थियों में मची खलबली
आवास के 102 लाभार्थियों को नोटिस जारी
लाभार्थियों में मची खलबली
चंदौली जिले में मुख्य विकास अधिकारी अजितेंद्र नारायण के निर्देश पर सोमवार को पंचायत सचिवों ने आवास की दो किस्त मिलने के बाद भी निर्माण पूर्ण नहीं कराने पर 102 लाभार्थियों को नोटिस जारी कर दिया । चेताया कि आवास का निर्माण पूर्ण नहीं कराया गया तो संबंधित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। कार्रवाई से लाभार्थियों में खलबली मची है।
बताते चलें कि पीएम और सीएम आवास योजना के तहत लाभार्थियों को सरकार की ओर से आवास निर्माण के लिए तीन किस्तों में 1.30 लाख रुपये का अनुदान दिया जाता है। विकास खंड में वित्तीय वर्ष 2020-21 में स्वीकृत 555 आवास में 284 अधूरे हैं। जबकि आवास निर्माण के लिए प्रशासन की ओर से लाभार्थियों को पहली किस्त 44 हजार व 76 हजार रुपये खाते में भेजी जा चुकी है। लेकिन लाभार्थियों ने अब तक आवास पूर्ण नहीं कराया है।
पंचायत सचिव महेंद्र मौर्य, उपेंद्र साहनी, महेंद्र प्रसाद ने अधूरे आवास के बाबत परसिया, बरवाडीह, लक्ष्मणपुर, मझगांवा ,जनकपुर, भैसौड़ा,अमदहा चरनपुर, मलेवर, मझगाई, ठटवा, चिकनी, बाघी, चुप्पेपुर, देवदत्तपुर, देवरी कला गांव के 102 लाभार्थियों को नोटिस जारी की गयी है। इसके पूर्व भी लाभार्थियों को नोटिस जारी की गई थी, लेकिन निर्माण पूर्ण नहीं कराया।
इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सुदामा यादव ने बताया कि आवास पूर्ण नहीं करने पर लाभार्थियों को नोटिस जारी की गई है। नोटिस के बाद निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कराया गया तो आरसी जारी कराने के साथ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*