चंदौली समाचार की खबर का असर, आखिर चली गई रमेश यादव की थानेदारी वाली कुर्सी
समझाने के बाद भी नहीं सुधरे इंस्पेक्टर साहब
एसपी ने बुला लिया चंदौली कार्यालय
जल्द होने वाला है सीओ के पद पर प्रमोशन भी
नौगढ़ की सुरक्षा व्यवस्था पर लगातार उठ रहे सवालों और पर्यटकों के साथ अभद्रता की बढ़ती शिकायतों को चंदौली समाचार ने दो महीने से लगातार बेबाकी से उजागर किया। बीच सड़क में स्टंट बाजी, सोशल मीडिया रील शूटिंग, चेकिंग पॉइंट की कमी जैसी घटनाओं के बीच प्रशासन की घोर लापरवाही को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता था। आखिरकार, चंदौली समाचार की खबरों का संज्ञान लेते हुए एसपी आदित्य लांग्हे ने कड़ा कदम उठाते हुए थाना प्रभारी रमेश यादव को चंदौली मुख्यालय पर बुला लिया। ऐसी भी चर्चा है कि अगली प्रमोशन लिस्ट में भी उनका नाम आने वाला है और वह सीओ बन सकते हैं।
राजदरी जलप्रपात पर पहुंचे DM ने जताई नाराजगी, सुरक्षा के इंतजाम फेल दिखे तो हो गए नाराज
चंदौली समाचार ने लगातार पुलिस द्वारा की जा रही उन कमजोरियों और चूकों को बेदर्दी से सामने रखा, जिन्हें प्रशासन छुपाना चाहता था। सुरक्षा के नाम पर सिर्फ दिखावा, कांबिंग और गस्ती की जिम्मेदारी से आंखें फेरना अब मुमकिन नहीं रहा गया है। मीडिया की रिपोर्टिंग ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी।
बीच सड़क पर स्टंट बाजी
चकिया से राजदरी जलप्रपात के बीच पहाड़ियों में सोशल मीडिया रील की खातिर नशे में धूत युवक सड़क को स्टंटिंग और अराजकता का अखाड़ा बना रहे हैं। तेज रफ्तार, हेलमेट न पहनना, पर्यटकों के साथ अभद्रता — यह सब जलेबिया मोड़ से नौगढ़ की सड़कों पर आम बात हो गई है। ऐसे माहौल में सुरक्षा की बात करना महज अफसाना लगता है।
अगर कोईलरवा हनुमान जी की कृपा न होती, तो कैसे बचता ASP साहब का पूरा परिवार
जिलाधिकारी के दौरे में चेकिंग पॉइंट का हुआ खुलासा
जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग के राजदरी जलप्रपात दौरे में खुलासा हुआ कि सुरक्षा इंतजाम नाम के सिर्फ कागज़ पर हैं। कहीं कोई चेकिंग पॉइंट नहीं, न कोई गश्त, न कोई नियंत्रण। प्रशासन का यह लापरवाह रवैया सीधे आम जनता और पर्यटकों की जान से खिलवाड़ है।
एएसपी की गाड़ी से टक्कर, प्रशासन की छवि हुई धूमिल
जमसोती में एएसपी की गाड़ी से टक्कर का मामला प्रशासन की घटी हुई साख पर बड़ा धब्बा है, यह घटना साफ दिखाती है कि नौगढ़ में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह फेल है।
एक नजर इधर भी : जलेबिया मोड़ पर मौत से खेल रहे रीलस्टार्स, करते रहते हैं स्टंट
चंदौली समाचार ने सुरक्षा की खोली थी पोल
चंदौली समाचार ने सुरक्षा व्यवस्था के परदे में छिपी असलियत को बेनकाब ही नहीं किया बल्कि सच्ची रिपोर्टिंग का असर यह हुआ कि एसपी आदित्य लांग्हे ने हिदायत के बाद भी सुधार नहीं होने पर उनकी लापरवाही के लिए उन्हें मुख्यालय चंदौली बुला लिया। यह साफ संदेश है कि प्रशासन अब किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगा।