जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

एक नजर इधर भी : जलेबिया मोड़ पर मौत से खेल रहे रीलस्टार्स, करते रहते हैं स्टंट

हालांकि एडिशनल एसपी दिगंबर कुशवाहा का दावा है कि डायल 112 और पुलिस की टीमें मौके पर सक्रिय रहती हैं और किसी भी अराजकता की सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
 

SP साहब..इन पर भी ध्यान देने की जरूरत

रील बनाने वाले दे रहे हादसों को दावत

छुट्टी व वीकेंड पर ज्यादा दिखते हैं हीरो बनते स्टंटबाज

कई तो नशे में भी रहते हैं टुन्न

चंदौली जिले के तहसील नौगढ़ में जलेबिया मोड़ की घाटी में हर वीकेंड एक नया तमाशा देखने को मिलता है — स्टंटबाज बाइकर्स, कैमरे पर रील शूट कर रहे लड़के, और DJ की गूंज से हिलती वादियाँ। लेकिन जो नहीं दिखती, वो है सुरक्षा।

चकिया से राजदरी, देवदरी और छान पातर दरी जैसे पर्यटक स्थलों को जोड़ने वाली यह सड़क अब पर्यटन नहीं, लापरवाही और खतरनाक प्रदर्शन का रास्ता बन चुकी है। नशे में धुत युवक तेज रफ्तार बाइक चलाते हैं, सड़क के बीचों-बीच खड़े होकर वीडियो बनाते हैं, इतना ही नहीं ड्रोन से स्टंट शूट करते हैं — जैसे प्रशासन नाम की कोई चीज़ है ही नहीं।

 पुलिस के दावे ज़मीन पर नदारद 
हालांकि एडिशनल एसपी दिगंबर कुशवाहा का दावा है कि डायल 112 और पुलिस की टीमें मौके पर सक्रिय रहती हैं और किसी भी अराजकता की सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। लेकिन मौके की हकीकत यह है कि इन गतिविधियों के बावजूद मौके पर न तो कोई बैरिकेडिंग है, न चेकिंग प्वाइंट, और न ही कोई गश्ती गाड़ी दिखाई देती है। इस बात का खुलासा खुद डीएम साहब कर चुके हैं।

पहले कहा गया था कि आने वाले हर व्यक्ति का आधार कार्ड से वेरिफिकेशन होगा, लेकिन यह प्रक्रिया सिर्फ राजदरी जलप्रपात के मुख्य प्रवेश द्वार तक सिमट कर रह गई है। घाटी के भीतर किसी तरह की निगरानी नहीं होती। ऐसी हरकतों से स्थानीय लोग और पर्यटक दोनों सहमे हुए हैं। खासकर रविवार और छुट्टियों में हालात और बिगड़ जाते हैं । सड़कें स्टंट की शूटिंग लोकेशन बन जाती हैं।

 जमसोती से चाट पकौड़ी की दुकान पर नैनी-प्रयागराज से आए एक सैलानी ने बताया — 
"एक लड़का बाइक पर खड़े होकर मोबाइल से वीडियो बना रहा था, और दूसरी तरफ से तेज़ रफ्तार से दूसरा बाइक आ गया। लगा अभी भिड़ जाएगा। कोई रोकने वाला नहीं था।''

रास्ते में दो पुलिस चौकी , लेकिन क्या फायदा  
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह सब कुछ रामपुर, भभौरा और चंद्रप्रभा पुलिस चौकी सीमा से महज कुछ ही दूरी पर हो रहा है। इतनी नज़दीकी के बावजूद न कोई चेतावनी बोर्ड है, न निगरानी कैमरे, और न कोई पुलिसकर्मी। क्या प्रशासन किसी बड़ी दुर्घटना की वायरल वीडियो का इंतज़ार कर रहा है..? क्या रीलबाज़ी की यह अराजकता तब रुकेगी... जब कोई मौत न्यूज हेडलाइन बन जाएगी..?

Tags

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*