महेन्द्रनाथ पांडेय बोले- स्वामी प्रसाद मौर्य सन्निपात रोग से ग्रसित, अनर्गल प्रलाप करने वाले दूत

लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने सनातन धर्म के विस्तार का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया के 80 प्रतिशत लोग सनातन धर्म के अनुयायी थे।
 

अमर शहीद चंदन राय के 6वीं पुण्य तिथि पर सांसद

सनातन धर्म के विस्तार का जिक्र

बोले- बाबरी मस्जिद के विध्वंस का मैं भी था गवाह

चंदौली के मारुफपुर में शनिवार को देर शाम अमर शहीद चंदन राय के 6वीं पुण्य तिथि के अवसर पर मूर्ति के अनावरण श्रंद्धाजलि व संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री व स्थानीय सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडेय व सैयदराजा विधायक सुशील ने अमर शहीद की प्रतिमा का अनावरण किया।

गोष्ठी में वक्ताओं ने सीमा की रक्षा करने वाले जवानों के कर्तव्य निष्ठा की सराहना की और कहा कि ये लोग ही जब हमारे देश की सीमा की सुरक्षा करते हैं, तभी हम लोग अपने घरों में चैन की नींद सो पाते हैं।

सैयदराजा विधायक सुशील ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश विश्व पटल पर मजबूत ताकत के रूप में उभरा है।

लोगों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने सनातन धर्म के विस्तार का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया के 80 प्रतिशत लोग सनातन धर्म के अनुयायी थे।राम मंदिर आंदोलन के बारे में बोलते हुए कहा कि राम मंदिर कार सेवा में प्रदेश का मैं पहला रासुका बंदी हूँ। यही नहीं उन्होंने संवैधानिक पद का हवाला देते ही कुछ नहीं खानी की बात का कर बाबरी मस्जिद के विध्वंस के समय भी  मौजूद रहने की बात कही।

केंद्रीय मंत्री ने इंडिया गठबंधन पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि विपक्षियों द्वारा अनर्गल प्रलाप करने के लिए संन्निपात रोग से ग्रसित स्वामी प्रसाद मौर्या को छोड़ा है। इंडिया गठबंधन के लोगों के जो अलग-अलग बयान देते थे, कार्यकर्ताओ के दबाव में  बयान बंद हो गया हैं। पूरा देश राम मय हो गया है जिसका प्रभाव है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी अब परिवार सहित 22 जनवरी के बाद अयोध्या जाने की बात कह रहे हैं।

सीमावर्ती गावों का उल्लेख करते हुए कहा कि वह देश का अंतिम गांव नहीं बल्कि उभरता हुआ गांव है और वहाँ भी लोगों तक सरकार की  योजनाओं पहुंच रही हैं।इसकी मॉनिटरिंग के लिए प्रधानमंत्री ने केंद्रीय मंत्रियों टीम लगाई है।

केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए फारुख अब्दुल्ला द्वारा भाजपा के केवल राम के सवाल पर कहा कि देश जानता है कि राम के सत्य को रखने वाले कौन है और उनको आशीर्वाद मिल रहा है, लेकिन वह मानते है कि राम सबके हैं इस बयान का हम सम्मान करते हैं ।

वही कांग्रेस के अधिरंजन चौधरी के पीओके लेने के सवाल पर उन्होंने कहा की सरकार बहुत सी कमी को सुधार रही है अगर सबका समर्थन मिला तो जो भी कमियां है उसे भी दूर किया जाएगा।

 वहीं राहुल गांधी द्वारा असम को देश का सबसे भ्रष्ट सरकार बताने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जो खुद जमानत पर चल रहा है वह दूसरे को भ्रष्ट कैसे साबित कर सकता है।  नीतीश कुमार के एन डी ए गठबंधन में जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भविष्य की बात पर समय आने पर टिप्पणी की जाएगी।

इसे भी पढ़ें - शहीद चन्दन राय के मूर्ति का अनावरण, सांसद बोले- चन्दन हम सब के लिए वन्दनीय

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने जनपद के अमर शहीदों के परिजनों और पूर्व सैनिकों को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

विदित हो कि चंदौली के बलुआ  थाना क्षेत्र के  नदेसर गांव निवासी आर्मी के जवान चंदन राय की 20 जनवरी 2018 में जम्मू कश्मीर के पूंछ राजौरी सेक्टर में भारतीय सीमा पर देश की रक्षा करते हुए पाकिस्तानी सेना की गोलीबारी का शिकार हो जाने से मौत हो गई थी।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी परियोजना निदेशक सहित भाजपा के कई पदाधिकारी उपस्थित है।