हार-जीत की सारी गुणा-गणित बिरादरी के वोटों पर, हर कोई कर रहा है सेटिंग
नगर पालिका और नगर पंचायत का चुनाव
जारी है खाने-पीने वाली दावतों का दौर
जाति-विरादरी के वोट सेट करने वालों की मौज
चंदौली जिले के नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनाव में नेताओं को अपने जाति बिरादरी की चिंता सताने लगी है। नेता अक्सर अपने बिरादरी के लोगों को एकत्रित करके उनके हित साधक बनने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि कुछ जगहों पर एक ही बिरादरी के कई लोग मैदान में हैं तो उसमें लोकल व बाहरी की गणित फिट की जा रही है। कुछ लोग अपनी बिरादरी का वोट अपनी बिरादरी को देने की गणित कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग अपनी बिरादरी का वोट दूसरे को दिलवाने का ठेका ले रहे हैं।
इसीलिए कई उम्मीदवार बिरादरी के हिसाब से अपने-अपने लिए कुछ युवाओं और कुछ उत्साही कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर इलाके में दौड़ा रहे हैं और खास जगहों पर खुद भी जा रहे हैं। साथ ही अपने पक्ष में सुबह से लेकर रात तक गुणा-गणित बैठाने की कोशिश कर रहे हैं। एक ऐसी ही कोशिश में मुगलसराय के भाजपा विधायक रमेश जायसवाल करके अपनी किरकिरी करा चुके हैं और उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस भी मिल चुका है।
इसे भी पढ़ें......इसलिए चुनाव मैदान में आमने सामने हैं पूर्व चेयरमैन लालता प्रसाद यादव के दोनों लड़के
वहीं विधायक को नोटिस मिलने के बाद और कई दावेदार गुपचुप तरीके से इस तरह की बैठकें कर रहे हैं और फोटो खिंचवा कर और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डालने से बच रहे हैं, ताकि उनकी बिरादरी वाली मीटिंग भी हो जाए और वह आचार संहिता के उल्लंघन से भी बच जाएं।
इसे भी पढ़ें...अब धीरे धीरे जोर पकड़ रहा है आप प्रत्याशी रत्ना सिंह का चुनाव प्रचार, इस मुद्दे पर मांग रहीं वोट
कई उम्मीदवार बाटी-चोखा और छोटी-छोटी खाने पीने वाली पार्टियों में भी माल झोंक रहे हैं ताकि उनके पक्ष में चिल्लाने व माहौल बनाने वाले लोग एकजुट दिखें। वहीं इलाके के छुटभैय्ये नेता अपने एरिया के लिए पैकेज मांग रहे हैं, ताकि वह अपने आसपास के वोटरों को रिझा सकें। चुनावी रथ पर सवार कई नेता ऐसे लोगों की जायज नाजायज सभी मांगों को मानकर चुनावी माहौल को भुनाने की जीतोड़ कोशिश कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें...जानिए कितनी गाड़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं चेयरमैन व सभासद का चुनाव लड़ने वाले कंडीडेट