प्रदेश में आज से बदलेगा मौसम, आंधी और बारिश के बढ़ रहे हैं आसार
तप रहे हैं चंदौली, वाराणसी, जौनपुर समेत कई जिले
चित्रकूट-प्रयागराज और आगरा का और भी बुरा हाल
बारिश से मिल सकती है गर्मी से राहत
मौसम विभाग दे रहा है ऐसी जानकारी
मौसम विभाग से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि प्रदेश के पूर्वी अंचल के जनजीवन को मंगलवार से लू, तपन और गर्मी से राहत मिल सकती है। कुछ जिलों में आंधी पानी के संकेत मिल रहे हैं। उसके लिए सभी को सावधान रहने की जरूरत है।
मौसम विभाग ने आगामी 12 मई तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ ही पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बिजली चमकने, धूल भरी आंधी और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार जताए हैं।
आपको बता दें कि आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार सात मई से रविवार 12 मई तक राज्य के विभिन्न अंचलों में आंधी बारिश का अनुमान है। नौ व 10 मई को पूरे उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने या बौछारें पड़ने के आसार हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।
बताते चलें कि सोमवार को प्रदेश के विभिन्न अंचलों में गर्मी का प्रकोप जारी रहा। चित्रकूट में सबसे अधिक दिन का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आगरा में 44 डिग्री, कानपुर एयरफोर्स पर 44 डिग्री, प्रयागराज में 44, सुल्तानपुर में 43, वाराणसी में 43, फुर्सतगंज में 43 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।