आरोपी शिक्षक ने भी खुद को किया है घायल, छुट्टी का डाल दिया अप्लीकेशन
प्राथमिक विद्यालय भटसां का है मामला
3 दिनों से चर्चा में स्कूल
अभी तक स्कूल पर नहीं गए खंड शिक्षा अधिकारी
साहब दे रहे हैं अलग तरीके के दलील
इनके उपर आरोप है कि भटसां प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत सहायक शिक्षक राजन मिश्र ने प्रधानाध्यापक रविन्द्र सिंह के ऊपर मिड डे मिल बनाने वाले लोहे के गर्म कलछुल से जानलेवा हमला कर दिया था। घटना में हेडमास्टर गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। डॉक्टरों के मुताबिक घायल प्रधानाध्यापक की हालत अस्थिर बताई जा रही है। यह देख पुलिस ने बीईओ की संस्तुति पर शनिवार को आरोपित शिक्षक राजन मिश्र के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था और पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है।
घटना के तीन दिन बाद भी स्कूल नहीं पहुंचे बीईओ
प्राथमिक विद्यालय भटसां में सहायक शिक्षक के द्वारा प्रधानाध्यापक के ऊपर प्राणघातक हमला करने जैसी गंभीर घटना के तीन दिन बाद भी खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह विद्यालय तक नहीं पहुंचे हैं। जिसे लेकर अब शिक्षकों के बीच उनके प्रति तरह-तरह की चर्चा होने लगी है। दबी जुबान कुछ शिक्षक बीईओ पर दोषी को बचाने की साजिश करने का आरोप लगा रहे हैं। आलम यह है कि जांच शुरू होने से पहले ही बीईओ की स्थिति संदिग्ध बताई जाने लगी है। शिक्षकों ने बीएसए से निष्पक्ष जांच की मांग किया है।
आरोपित शिक्षक ने खुद के शरीर को ब्लेड से किया है जख्मी
धानापुर ब्लॉक के आरोपित सहायक शिक्षक ने ब्लेड से खुद के शरीर को जख्मी कर लिया है। उसने हाथ व पीठ पर कई जगह ब्लेड मार कर मामले को नया रंग देने की कोशिश शुरू कर दिया है। उधर बीईओ अवधेश नारायण सिंह पर आरोप लग रहा है कि वह घायल प्रधानाध्यापक पर दूसरे शिक्षकों से फोन कराकर मामले को रफा दफा कराने का दबाव बना रहे थे।
मामले में थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपित शिक्षक की तलाश की जा रही है। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी अवधेश नारायण सिंह ने अपना बचाव करते हुए कहा कि चुनाव संबंधी कार्यों व ड्यूटी के कारण व्यस्त हैं, जल्द ही स्कूल में जाकर मामले में जांच पड़ताल व सख्त कार्रवाई भी होगी। हालांकि मामले में मुकदमा दर्ज है।