जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

स्कूल के मास्टर ने हेडमास्टर पर किया हमला, अस्पताल भेजकर कराया गया इलाज ​​​​​​​

चंदौली जिले के भट्सा प्राथमिक विद्यालय (अहिकौरा) में गुरुवार को सहायक अध्यापक ने हेडमास्टर को गर्म कलछुल से हमला कर घायल कर दिया। कान और सिर में चोट आने से उनकी हालत गंभीर है।
 

 हेडमास्टर पर गर्म कलछूल से किया हमला

हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर

भट्सा प्राथमिक विद्यालय का है मामला

 

चंदौली जिले के भट्सा प्राथमिक विद्यालय (अहिकौरा) में गुरुवार को सहायक अध्यापक ने हेडमास्टर को गर्म कलछुल से हमला कर घायल कर दिया। कान और सिर में चोट आने से उनकी हालत गंभीर है। सीएचकसी में इलाज के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

आपको बता दें कि सहायक अध्यापक बच्चों के पढ़ाने के समय कक्षा के बाहर घूम रहा था। हेडमास्टर का क्लास लेने का निर्देश उसे नागवार गुजरा और उसने उन पर गर्म कलहुल से हमला कर दिया। हालांकि तहरीर नहीं दी गई है।

भट्सा प्राथमिक विद्यालय (अहिकौरा) में गुरुवार सुबह बच्चे क्लास रूम के बाहर घूम रहे थे। आरोप है कि उस वक्त बच्चों की पढ़ाने की बजाय सहायक अध्यापक राजन मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रहे थे। हेडमास्टर ने रवींद्र प्रताप सिंह ने उन्हें बच्चों को पढ़ाने का निर्देश दिया। सहायक अध्यापक को हेडमास्टर का निर्देश नागवार गुजरा। दोनों के बीच गर्मागर्म बहस होने लगी। इसके बाद उनके बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। 

बताया जा रहा है कि आपा खो चुके सहायक अध्यापक ने मिड-डे-मील बनाने में प्रयुक्त गर्म कलछुल (बर्तन) से हेडमास्टर पर हमला कर दिया। हमले के कारण उनके कान और सिर से खून की धारा फूट पड़ी। यह देख बच्चे घबरा गए। वे शोर मचाने लगे।

 विद्यालय में मौजूद लोगों ने घायल हेडमास्टर को सीएचसी पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल हेडमास्टर रवींद्र प्रताप सिंह का कहना है कि बच्चे क्लास रूम के बाहर घूम रहे थे। उन्होंने सहायक अध्यापक राजन, जो मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रहे थे, से बच्चों को पढ़ाने के लिए कहा तो वह भड़क गए। उन्होंने उनके ऊपर गर्म कलछुल से हमला कर दिया। 

इस सम्बन्ध में बीईओ अवधेश नारायण सिंह ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी हुई। कहा कि पूरे मामले को गंभीरता से लिया गया। इसकी गहन जांच-पड़ताल कराई जाएगी। इसके बाद दोषी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसे अनुशासनहीनता बताया। कहा कि विद्यालय परिसर में ऐसी घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

वही थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने चताया कि मामले में उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पूरे घटनाक्रम को लेकर लोगों में चर्चा है।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*