तेनुवट गांव के मुदित पांडेय बने जीएसटी इंस्पेक्टर, परिजनों में हर्ष

सकलडीहा तहसील के तेनुवट गांव निवासी हैं मुदित
जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर हुआ सेलेक्शन
एसएससी ग्रेजुवेट लेवल परीक्षा 2024 में मिली सफलता
चंदौली जिले की सकलडीहा तहसील इलाके के तेनुवट गांव निवासी मुदित पांडेय का सेलेक्शन जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर हो गया है। सकलडीहा पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डा. हरिकृष्ण पांडेय के पौत्र मुदित पांडेय एसएससी ग्रेजुवेट लेवल (एसएससी सीजीएल 2024 ) की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। उसकी सफलता पर परिजनों ने मिठाई खिलाकर जश्न मनाया।
बताया जा रहा है कि होली के पहले मुदित का चयन जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर हुआ है। इसके चयन से पूरे गांव में खुशी का माहौल है। तेनुवट गांव निवासी डॉ. हरिकृष्ण पांडेय सकलडीहा पीजी कॉलेज के समाजशास्त्र शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य भी रहे। इनके पुत्र नरेन्द्र पांडेय बिहार में शिक्षक हैं। मुदित पांडेय नरेन्द्र के एकलौते पुत्र हैं।
परिवार के लोगों ने बताया कि मुदित पांडेय बचपन से ही शिक्षा के प्रति जागरूक रहा है। हाईस्कूल तक सेंट थामस स्कूल चंदौली से पढ़ने के बाद इंटर की की पढ़ाई बीएनएस पब्लिक स्कूल वाराणसी से करने के बाद चंड़ीगढ़ से बीटेक की पढ़ाई किया। इसके बाद तैयारी में जुट गये।
मुदित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने दादा के बताये हुए मार्गदर्शन को दिया है। कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत से पढ़ाई करने पर सफलता जरूर मिलती है।
मुदित पांडेय के एसएससी ग्रेजुवेट लेवल का परीक्षा उत्तीर्ण करके जीएसटी इंस्पेक्टर के पद पर चयनित होने पर परिजन सहित पूरे गांव में खुशी का माहौल है। दादा डा. हरिकृष्ण पांडेय, पिता नरेन्द्र पांडेय माता उषा पांडेय, बहन अंशिका ने खुशी जताया है।