सहायक अनुभाग अधिकारी के रूप में कृष्णचंद्र यादव का सेलेक्शन, ऑल इंडिया में मिली 1834 वीं रैंक

किसान का बेटा बना केन्द्रीय सचिवालय का अधिकारी
ग्रामीणों में दिख रही है सेलेक्शन की खुशी
अनुभाग अधिकारी बनने पर परिजनों को मिल रही है बधाई
चंदौली जिले के सकलडीहा विकास क्षेत्र के बसिला गांव निवासी कृष्णचंद्र यादव का एसएससी सीजीएल में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर केंद्रीय सचिवालय के लिए चयनित होने पर परिवार के लोग फुले नहीं समा रहे हैं। इसको लेकर गांव सहित नाते रिश्तेदार सगे संबंधियों द्वारा अलग-अलग तरीके से बधाई देने का सिलसिला चल रहा है।

विकास खंड सकलडीहा के बसिला गांव निवासी किसान बहादुर प्रसाद का छोटा पुत्र कृष्णचंद्र यादव हाईस्कूल की परीक्षा यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल बबुरी से पास करने के बाद इंटरमीडिएट की पढ़ाई मां मलिकपुर भवानी देवी इंटर कॉलेज सोगाई से करने चला गया। इसके बाद वह सीधे मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी गोरखपुर से बीटेक की शिक्षा ग्रहण की।
इसके बाद कृष्णचंद्र यादव ने केंद्रीय सचिवालय में सहायक अनुभाग अधिकारी के पद पर नौकरी के लिए फॉर्म भरा। इसमें 20 जनवरी को मेन्स की परीक्षा पूरे देश में आयोजित की गई। इसमें शामिल होने के बाद 13 मार्च को पूरे भारत में 18,174 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। इसमें क्षेत्र के बसिला गांव निवासी कृष्णचंद्र यादव का ऑल इंडिया में 1834 वीं रैंक प्राप्त कर एसएससी सीजीएल के तहत केंद्रीय सचिवालय में सहायक अनुभव अधिकारी के पद सेलेक्ट हो गया। सेलेक्शन का लेटर मिलने के बाद परिवार के लोग फूले नहीं समा रहे हैं।
कहा जा रहा है कि सरकारी नौकरी में सेलेक्शन होने के बाद परिवार के लोगों के पास नाते रिश्तेदारों, ग्रामीणों व सगे संबंधियों के फोन आ रहे हैं। लोग अलग-अलग तरीके से बधाई देते जा रहे हैं। गांव के प्रधान राम आशीष मौर्य ने बताया कि हमारे गांव का होनहार कृष्णचंद्र यादव ने गांव ही नहीं, बल्कि जनपद का नाम रोशन किया है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*