कब और कैसे पकड़े जाएंगे पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारने वाले, 12वें दिन हाथ खाली

11 दिन बाद भी पुलिस वाहन को टक्कर मारने वाले चालक को कोतवाली पुलिस नहीं खोज पाई है। ऐसा लगता है कि कोतवाली पुलिस होली व चुनाव की व्यस्तता में इस काम को भूल गयी है।
 

11 दिन पहले हुई थी पुलिस की गाड़ी में टक्कर

पुलिस वाहन को पिकअप ने मारी थी टक्कर

आज भी है पुलिस के हाथ खाली

धक्का मारने वाला पिकअप चालक अब भी है फरार

चंदौली जिले के सकलडीहा स्थानीय कोतवाली के बथावर गांव के समीप 11 दिन पहले 15-16 मार्च की देर रात करीब सवा दो बजे अलीनगर की ओर से तेज रफ्तार पिकअप ने पुलिस के स्कॉट वाहन में सामने से जोरदार टक्कर मार दी थी। स्कॉट वाहन में सवार 5 पुलिस कर्मियों में ड्राइवर सहित चार पुलिस कर्मी बुरी तरह जख्मी भी हो गए थे। सभी को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर के लिए भेज दिया गया था। वही पिकअप चालक फरार हो गए थे।

आपको बता दें कि पुलिस स्कॉट वाहन मऊ जनपद की थी, जो कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान के स्कॉट में चलती है। पिकअप चालक वाहन छोड़ फरार हो गया। 11 दिन बाद भी पुलिस वाहन को टक्कर मारने वाले चालक को कोतवाली पुलिस नहीं खोज पाई है। ऐसा लगता है कि कोतवाली पुलिस होली व चुनाव की व्यस्तता में इस काम को भूल गयी है। वहीं पुलिस का दावा है कि मामले में कार्रवाई चल रही है, जल्द ही वाहन चालक को पकड़ा जाएगा।

जानकारी के अनुसार मऊ जनपद के पुलिस को स्कॉट की वाहन कैबिनेट मंत्री दारा सिंह चौहान के स्कॉट में शामिल होने के लिए जा रही थी। तभी कोतवाली क्षेत्र के बथावर पुलिया के समीप अलीनगर की ओर से तेज रफ्तार में आ रही पिकअप अपने साइड से आ रहे पुलिस की स्कॉट वाहन में जोरदार टक्कर मारी थी।