पुलिस की गाड़ी में में पिकअप ने मारी टक्कर, मंत्री की सुरक्षा में लगे 4 पुलिसकर्मियों की हालत गंभीर
पिकअप की टक्कर से पुलिस की गाड़ी के उड़े परखच्चे
मऊ से चंदौली आ रहे थे 5 पुलिसकर्मी
मंत्री दारा सिंह चौहान के स्क्वाड में थी तैनाती
चंदौली जनपद के सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बथावर गांव के समीप शनिवार को तड़के मऊ पुलिस लाइन से जा रहे पांच पुलिसकर्मियों की गाड़ी में सामने से आ रही पिकअप में जोरदार टक्कर मार दिया जिससे चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें घायल अवस्था में वाराणसी ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि मऊ पुलिस लाइन से पांच पुलिसकर्मियों की ड्यूटी नवनियुक्त मंत्री दारा सिंह चौहान के स्क्वाड के रूप में लगी थी, जिसमें एक पुलिसकर्मी चंदौली जनपद के मुगलसराय का निवासी था। वह अपना सामान घर रखते हुए लखनऊ जाने के लिए पांचों पुलिसकर्मी बोलोरो गाड़ी से मऊ से वाया मुगलसराय होते हुए लखनऊ जा रहे थे।
इसी दौरान सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बथावर गांव के समीप सामने से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। उसमें बैठे 5 पुलिसकर्मियों में से चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। चीख पुकार सुनके आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
घटना की जानकारी होने पर तत्काल सकलडीहा कोतवाली पुलिस भी पहुंच कर घायलों को निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। इसके बाद मौजूद चिकित्सकों के द्वारा गंभीर हालत में घायलों को वाराणसी ट्रॉमा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गाय। घायलों में पप्पू, श्रवण कुमार, जयशंकर और अभय शामिल हैं।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सकलडीहा संजय कुमार सिंह ने बताया कि मऊ पुलिस लाइन से बोलेरो से पांच पुलिसकर्मी जा रहे थे कि इस दौरान सामने से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दिया, जिसमें चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया फिर वहां से ट्रॉमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। उनका उपचार चल रहा है। डॉक्टर ने सभी को खतरे से बाहर बताया है।
मामले में बताया जा रहा है कि टक्कर मारने वाली पिकअप की पहचान हो गई है। वह धरहरा गांव की पिकअप है। पिकअप ही दूसरे साइड में आकर बोलेरो में टक्कर मारी है। पिकअप चालक के खिलाफ भी मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जा रही है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*