उर्वरक की दुकानों पर छापेमारी, 6 हुयीं निलंबित व 2 को कारण बताओ नोटिस जारी
 

 चंदौली जिले में खाद, बीज की प्राइवेट दुकानों से अधिक दाम पर बिक रहे उर्वरक को लेकर जिला प्रशासन दो टीमों ने कड़ा रुख दिखते हुए बुधवार को सकलडीहा तहसील क्षेत्र और शहाबगंज में छापेमारी की।
 

उर्वरक की दुकानों पर छापेमारी

6 हुयीं निलंबित व 2 को कारण बताओ नोटिस जारी
 

 चंदौली जिले में खाद, बीज की प्राइवेट दुकानों से अधिक दाम पर बिक रहे उर्वरक को लेकर जिला प्रशासन दो टीमों ने कड़ा रुख दिखते हुए बुधवार को सकलडीहा तहसील क्षेत्र और शहाबगंज में छापेमारी की। इस छापेमारी में 6 उर्वरक दुकानों को निलंबित कर दिया। इसके साथ ही 2 को कारण बताओ नोटिस जारी की और 9 दुकानों से नमूने एकत्र किए। दोनों क्षेत्रों से 27 दुकानों की जांच की गई। अचानक हुई छापेमारी से उर्वरक दुकानदारों में खलबली मची रही।


बताते चलें कि जिला कृषि अधिकारी वसंत कुमार दुबे सहित चंदन सिंह, वंशनारायण अचानक धानापुर कस्बे में पहुंचे। उन्होंने एक दुकान की जांच की और दो नमूने लिए थे कि कस्बे में अन्य चार दुकानदार दुकान बंद कर भाग निकले। जिला कृषि अधिकारी ने बंद तीन दुकान को निलंबित कर दिया। उन्होंने क्षेत्र के 16 दुकानें चेक की और 29 नमूने एकत्र किए। यहां के बाद उन्होंने डेढ़ावल चौकी के पास दुकान चेक की। यहां न अभिलेख पूर्ण मिले और भंडार का कोई रिकार्ड ही नहीं था। यह दुकान भी निलंबित कर दी गई। 


वहीं चहनियां क्षेत्र की मथेला स्थित आइएफएफडीसी, रमौली का खाद भंडार बंद मिला। उन्होंने दोनों दुकानों को निलंबित कर दिया। भूमि संरक्षण अधिकारी एसपी सिंह व राकेश सिंह ने शहाबगंज क्षेत्र की दस दुकानों में जांच की और सात नमूने एकत्र किए। दो दुकानें बंद मिलने पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी की। कहा तीन दिन में जवाब नहीं दिया तो दोनों दुकानों को निलंबित किया जाएगा। 


इस संबंध में जिला कृषि अधिकारी  वसंत कुमार दुबे ने बताया कि पीसीएफ, सहकारिता व निजी उर्वरक केंद्रों, बफर गोदामों की जांच की गई। जांच के दौरान 6 दुकानें बंद मिलने पर निलंबित कर दी गईं। इसके साथ ही 2 को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए कई सैंपल लिए गए है । आगे भी यह अभियान जारी रहेगा ।

रामकिशुन यादव ने दी मुख्यमंत्री योगी को खुली चुनौती, दम हो तो यहां से लड़कर दिखा दें चुनाव

16 दिसंबर से लगने वाला है खरमास, जानिए पौराणिक कथा और इसके दुष्प्रभाव मिटाने के उपाय