बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज में 20 शिक्षकों की हुई तैनाती, आज मिलेगा नियुक्ति पत्र
डॉ अमित सिंह को प्रदेश के मुख्यमंत्री देंगे नियुक्ति पत्र
19 शिक्षकों कों कलेक्ट्रेट सभागार में वितरित होगा नियुक्ति पत्र
बाबा कीनाराम स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में शुरू हो गयी पढ़ाई की तैयारी
चंदौली जिले के बाबा कीनाराम स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में शिक्षकों की तैनाती किए जाने के बाद उन्हें आज मंगलवार को मुख्यमंत्री के हाथों से लखनऊ में एक शिक्षक को नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा तथा शेष 19 शिक्षकों को जिला अधिकारी के कार्यालय में उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा नियुक्ति पत्र वितरित किए जाएंगे।
आपको बता दें कि जिले के बाबा कीनाराम स्वशासकीय राज्य चिकित्सा महाविद्यालय चंदौली के लिए शिक्षकों का चयन हो गया है। पंडित कमलापति त्रिपाठी जिला संयुक्त चिकित्सालय चंदौली में महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमल द्वारा महाविद्यालय में तैनात किए गए 20 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा, जिसमें लखनऊ में मुख्यमंत्री आदित्य योगी आदित्यनाथ के हाथों से से सचिवालय स्थित लोक भवन स्थित ऑडिटोरियम में डॉक्टर अमित कुमार सिंह, सहायक आचार्य को दिया जाएगा । उसके साथ ही शेष 19 शिक्षकों को जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा। जिसमें जिसमें तीन प्रोफेसर, पांच एसोसिएट प्रोफेसर तथा 12 असिस्टेंट प्रोफेसर सम्मिलित रहेंगे।
इसे भी पढ़ें - चंदौली सहित 14 मेडिकल कॉलेजों में पढ़ाई शुरू कराने की तैयारी
प्रोफेसर के रूप में डॉ राजबहादुर सिंह , डॉ आलोक त्रिपाठी, डॉक्टर केतकी खंडाडिया को नियुक्ति पत्र मिलेगा, जबकि एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में तैनात किए गए डॉक्टर निधि सचान, डॉक्टर संजीव कुमार सिंह, डॉक्टर दुबे मेघना रस बिहारी, डॉ गोपाल कुमार, डॉक्टर शोभित जैन शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें - निर्माणाधीन बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज का काम देख बोले डीएम साहब- ऑल इज वेल
इसके अलावा असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में डॉक्टर हरजीत कौर कपूर, डॉक्टर विभा सिंह पटेल, डॉ अमित सिंह, डॉक्टर मरीनमयी देव वर्मा ,डॉक्टर दुर्गेश राय, डॉक्टर अजय प्रकाश, डॉ धीरेंद्र प्रताप सिंह, डॉक्टर विवेकानंद, डॉक्टर आनंद सिंह, डॉक्टर नैंसी पारुल, डॉक्टर अमित कुमार यादव, डॉक्टर अर्पित सक्सेना सम्मिलित हैं, जिन्हें मंगलवार नियुक्ति पत्र वितरित किया जाएगा।