जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

निर्माणाधीन बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज का काम देख बोले डीएम साहब- ऑल इज वेल

 इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी एजेंसी एवं पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ तेजी से कराया जाए। निर्माण कार्य में समय-सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए।
 

जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने बारीकी से किया निरीक्षण

तय समय में काम पूरा करने का फरमान

इस साल पूरा हो जाना है मेडिकल कॉलेज

2024 में होगा बच्चों का प्रवेश

चंदौली जिले के जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे द्वारा नौबतपुर में निर्माणाधीन बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर वहां चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया गया। जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज के निर्माणाधीन सभी ब्लॉकों का निरीक्षण कर वहां चल रहे निर्माण कार्यों को देखा। उन्होंने मौके पर ईट की गुणवत्ता की टेस्टिंग भी कराई।

DM Chandauli Inspection

 इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यदायी एजेंसी एवं पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ तेजी से कराया जाए। निर्माण कार्य में समय-सीमा का विशेष ध्यान रखा जाए। निर्धारित माइक्रो प्लान के अनुसार कार्य की अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित रहे, ताकि तय समय-सीमा में कार्य पूरा कराकर हैण्डओवर कराया जा सके। 

DM Chandauli Inspection

उन्होंने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज के परिसर में मिट्टी भराई का कार्य शीघ्र कराए जाने, पानी निकासी आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी एवं संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाली सामग्रियों की समय-समय पर टेस्टिंग कराए जाने के निर्देश दिए, साथ ही चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराए जाने हेतु तकनीकि टीम द्वारा नियमित जांच कराए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि तय समय-सीमा में प्रत्येक दशा में कार्य पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित हो। निरीक्षण के दौरान कार्य की प्रगति संतोषजनक पाई गई। 
DM Chandauli Inspection           

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वाई के राय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ उर्मिला सिंह, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि सहित अन्य अभियंता व अधिकारी उपस्थित रहे।

DM Chandauli Inspection

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*