इंटरमीडिएट परीक्षा में पूजा यादव ने किया टॉप, चंदौली में हैं नंबर 1
चंदौली जनपद में इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में पूजा यादव ने 95.20 प्रतिशत अंकों के साथ जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पूजा मुगलसराय के एलबीएस इंटर कॉलेज की छात्रा है।
इंटरमीडिएट परीक्षा परिणाम में पूजा यादव का कमाल
पूजा यादव ने जिले में पाया पहला स्थान
95 प्रतिशत अंक किए हैं हासिल
चंदौली जिले के बच्चों ने भी यूपी बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है। बोर्ड का परिणाम शनिवार को घोषित हुआ। इस परिणाम में चंदौली जनपद के पंडित दीन दयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) की पूजा यादव ने इंटर की परीक्षा में जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है।
बताया जा रहा है कि जिले की छात्रा पूजा ने 95.20 प्रतिशत नंबर पाकर यह उपलब्धि हासिल की है। पूजा यादव ने उन्होंने बताया कि माता -पिता के स्नेह तथा शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन के चलते यह मुकाम हासिल करने में सफलता मिली है। पूजा डॉक्टर बनकर लोगों की सेवा करना चाहती हैं।
इसके अलावा दूसरे स्थान पर चंदौली जिले में काजल मौर्या रहीं, जिसने 94.40 फीसदी अंक पाया है। तीसरे स्थान पर अभिषेक मौर्या रहे हैं, जो 94.20 फीसदी अंक पाने में सफल रहे हैं।
इसके साथ ही साथ जिले में चौथे स्थान पर अमर कुमार पटेल, पांचवे स्थान पर अंकित यादव, सागर विश्वकर्मा व परी पटेल हैं। वहीं छठे स्थान पर शुभम यादव रहे हैं। जिले में सातवां स्थान गुंजा, संजना और रमा भारती का है।
इसके अलावा सफल बच्चों में राहुल सिंह दीपक पांडेय, ज्योति विश्वकर्मा तथा राघवेंद्र यादव रहे हैं। इन सभी छात्राओं को जिले की टॉप 10 मेरिट लिस्ट में बनने पर घर परिवार के लोगों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी बधाई दी है तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता के पिता के साथ-साथ गुरुजनों को दिया है और भविष्य में भी इसी तरह की सफलता हासिल करने का भरोसा दिया है।