हाईस्कूल की परीक्षा में आदर्श पांडेय ने किया टॉप, चंदौली में हैं नंबर 1
चंदौली जनपद में हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में आदर्श पांडेय ने 582 नंबर प्राप्त कर 97 प्रतिशत अंकों के साथ जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया। आदर्श ने पूरे प्रदेश में 9th Rank हासिल की है। आदर्श पांडेय चहनिया के चकेश्वरी देवी इण्टर कॉलेज रामगढ़ चहनिया के विद्यार्थी हैं।
चंदौली जनपद के चहनिया ब्लॉक के लक्ष्मणगढ़ स्थित चकेश्वरी इंटर कॉलेज का छात्र आदर्श पांडे ने 482 नंबर के साथ 97% अंक हासिल कर जिले में हाई स्कूल की परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया है। साथ ही साथ प्रदेश की सूची में भी अपना एक खास मुकाम बना लिया है।
बताया जा रहा है कि उसके इस मुकाम को पाने पर माता-पिता के साथ परिजन भी बेहद खुश हैं। टॉपर आदर्श पांडे ने चंदौली समाचार को बताया कि उसका सपना इंजीनियर बनकर देश की सेवा करने का है।
आपको बता दें कि चंदौली जनपद के चहनिया ब्लॉक के लक्ष्मणगढ़ स्थित चक्रेश्वरी इंटर कॉलेज का छात्र आदर्श पांडेय पुत्र चंद्रेश पांडेय हाई स्कूल की परीक्षा में 97% अंक पाकर जिलों को टॉप किया है। जिला टॉप करने पर माता-पिता के साथ पूरा परिवार बेहद खुश हैं और मिठाई खिलाकर पुत्र का मुंह मीठा किया। धीना थाना क्षेत्र के बभनियांव कमालपुर गांव के निवासी चंद्रेश पांडे एक किसान है। उनकी पत्नी लालसा देवी गृहणी हैं। उनका पुत्र आदर्श पांडे चक्रेश्वरी इंटर कॉलेज लक्ष्मणगढ़ में पढ़ता था। वह बचपन से ही पढ़ने में बेहद ही होनहार है। जिसका परिणाम है कि 500 अंकों में 482 अंक प्राप्त कर जिले को टॉप किया है। जब यह सूचना परिजनों को मिली तो वह खुशी से झूम उठे।
इस संबंध में छात्र आदर्श पांडे ने बताया कि यह मुकाम माता-पिता के आशीर्वाद और गुरुजनों के मार्गदर्शन से हासिल हुआ है। मेरे पिता किसान है और इंजीनियर बनकर उनके सपनों को पूरा करना है। आगे और मेहनत करनी है, जिससे टॉप करने के क्रम को आगे भी जारी रखा जा सके।
इंटरमीडिएट परीक्षा में पूजा यादव ने किया टॉप, चंदौली में हैं नंबर 1
चंदौली जिले की मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर कमालपुर के हरिद्वार राय इंटर कॉलेज की खुशी खरवार और तनीषा गुप्ता रहीं। वहीं तीसरे स्थान पर रागिनी मालवीय और साधना कुमारी ने सफलता हासिल की है, जबकि चौथे स्थान पर अभिषेक कुमार आर्य और दिलीप शंकर यादव ने जगह बनायी है।
जिले की मेरिट लिस्ट में पांचवें स्थान पर राजेंद्र प्रताप संजना विश्वकर्मा और शालू कुमारी और छठवें स्थान पर फिजा सुल्तान और संजना हैं। वहीं जिले की सूची में सातवें स्थान पर सूर्यकांत सिंह, प्रिया कुमारी तथा राधा कुमारी ने मेरिट लिस्ट में अपनी जगह पक्की की है।
इसके साथ ही साथ आठवें स्थान पर आलोक कुमार प्रजापति, सुरभि कुशवाहा और संगीता हैं, जबकि नवें स्थान पर शशि प्रकाश कुशवाहा, संदीप कुमार, अभिषेक कुमार और अंजली गुप्ता का नाम है और दसवें स्थान पर शिवांश चौबे मेरिट लिस्ट में शामिल होने में सफल रहे हैं।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*