आपने नहीं देखी हैं जिले की टॉप 5 खबरें, तो एक क्लिक में हो जाएंगे अपडेट
मिर्जापुर ने जीती ओवरऑल चैंपियनशिप
इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी की दर्दनाक मौत
सकलडीहा कस्बे की 36 साल पुरानी रामलीला इसलिए हो गयी बंद...देखें और पढ़ें और भी कई खबरें...
प्रदेश स्तरीय विद्यालयी तीरंदाजी प्रतियोगिता का चैंपियन
चंदौली जिले के सैयदराजा नेशनल इण्टर कालेज में चल रही 3 दिवसीय प्रदेश स्तरीय विद्यालयी तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार को हुआ। रोमांचक मुकाबलों के बीच मिर्जापुर मंडल ने बालक और बालिका दोनों वर्गों की ओवरऑल चैंपियनशिप जीत ली। बालक वर्ग में मिर्जापुर मंडल ने 13 स्वर्ण पदक जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि आगरा मंडल ने 9 गोल्ड के साथ दूसरा और मेरठ मंडल ने 6 गोल्ड मेडल के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में भी मिर्जापुर मंडल का दबदबा देखने को मिला। इसमें 12 महिला खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीते। वहीं आगरा ने 9 और मेरठ ने 5 गोल्ड जीतकर क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान पाया।
इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी का निधन
चंदौली जिले की सदर कोतवाली प्रभारी समेत कई जगहों पर तैनात रहे इंस्पेक्टर अश्वनी चतुर्वेदी का आज निधन हो गया है। शुक्रवार की सुबह राजधानी लखनऊ के एक स्विमिंग पूल में उनकी लाश मिली है। फिलहाल वह लखनऊ क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे। कहा जा रहा है कि अश्वनी चतुर्वेदी आज सुबह रोज की तरह स्विमिंग पूल में नहाने गए थे, लेकिन काफी देर तक वह घर नहीं लौटे तो उनकी खोजबीन शुरू हुई। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई, जिसने सर्च ऑपरेशन चलाकर स्विमिंग पूल से उनकी लाश निकाली।
74 लाख का गांजा जलाया गया
चंदौली जिले के अलीनगर थाना इलाके की कृष्णा प्लाई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में पुलिस ने 74 लाख का गांजा जलवा दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन अभियान के तहत इसे अंजाम दिया गया है। इस कार्रवाई में जिले के 9 थानों से संबंधित कुल 42 अभियोगों में पकड़े गए 370 किलोग्राम अवैध गांजे को नष्ट करवा दिया गया। इस कार्रवाई का नेतृत्व ASP अनंत चंद्रशेखर व सीओ शेषधर पांडेय कर रहे थे।
344 वाहनों का चालान, 4 लाख 76 हजार का जुर्माना
पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के सख्त निर्देशन में चंदौली यातायात पुलिस ने ज़िले भर में एक व्यापक चेकिंग अभियान चला रखा है। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को कुल 344 वाहनों का चालान किया गया और 4 लाख 76 हजार 500 रुपए का भारी जुर्माना वसूला गया। साथ ही साथ जातिसूचक शब्दों को लिखने वाली 8 गाड़ियों पर कार्रवाई की गयी।
36 साल पुरानी रामलीला हो गयी बंद
चंदौली जिले के सकलडीहा कस्बे में पिछले 36 वर्षों से आयोजित होने वाली रामलीला इस साल नहीं होगी और न ही दशहरा के दिन रावण जलेगा। रामलीला व रावण दहन की परंपरा इस साल टूट गई है। दुर्गा पूजा सेवा समिति द्वारा यह ऐतिहासिक कार्यक्रम इस साल रद्द कर दिया है। यहां पर हर साल शारदीय नवरात्र के दौरान दुर्गा पूजा सेवा समिति 9 दिवसीय मां दुर्गा की भव्य झांकी और रामलीला का आयोजन करती थी। साथ ही दशहरे के दिन रावण दहन होता था, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होते थे।