चंदौली के ट्रॉमा सेंटर की क्वालिटी की खुली पोल, ठेकेदार पर भड़क उठे उपमुख्यमंत्री
उपमुख्यमंत्री ने ट्रॉमा सेंटर और गौशाला का किया निरीक्षण
कमी मिलने पर महेवां ट्रॉमा सेंटर के ठेकेदार की ली क्लास
संबंधित अधिकारियों को लगाई फटकार
चंदौली जिले के महेवां गांव में बन रहे ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण करने के लिए उपमुख्यमंत्री और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक जा पहुंचे। दौरे के दौरान मिली तमाम तरह की खामियों पर ठेकेदार एवं अधिकारियों को जमकर फटकार लगाते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने काम को गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने की चेतावनी दी।
बता दें कि चंदौली जिले के एक दिवासीय दौर में आए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा जिले में कई जगह भ्रमण कर विकास कार्यों एवं योजनाओं को देखने का कार्य किया जाएगा। जिसके क्रम में सबसे पहले जब वह महेवां में बन रहे ट्रॉमा सेंटर पहुंचे और गुणवत्तापूर्ण कार्य न होने पर ठेकेदार एवं वहां देख-रेख कर रहे अधिकारियों पर जमकर फटकार लगाई । उसके बाद कठौरी गौशाला का निरीक्षण करने के बाद बसनी गांव में प्राथमिक विद्यालय के लिए रवाना हो गए।
इस निरीक्षण में उपमुख्यमंत्री का तेवर देखकर अधिकारियों में भय का माहौल बना रहा, क्योंकि किसके ऊपर क्या कार्यवाही होगी यह कहना मुश्किल है। देखना होगा कि दौरे की खामियों के आधार पर सरकार क्या एक्शन लेती है।