धानापुर को तहसील बनाने की मांग, जनप्रतिनिधियों ने दिया था आश्वासन, लेकिन अभी तक नहीं हुई कोई भी पहल
चंदौली जिले के धानापुर कस्बा स्थित शहीद स्मारक स्थल पर शुक्रवार को धानापुर विकास मंच (डीवीएम) ने सभा की। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि धानापुर को तहसील बनाने की मांग लंबे समय से की जा रही है। इसके लिए जनप्रतिनिधियों ने आश्वासन भी दिया मगर अब तक तहसील का निर्माण नहीं हुआ। इससे क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है।डीवीएम संयोजक गोविंद उपाध्याय ने कहा कि धानापुर में तहसील निर्माण के लिए अब तक ठोस पहल नहीं हुई है।
बताते चले कि डीवीएम के संयोजक गोविंद उपाध्याय, अध्यक्ष कमलाकांत मिश्रा के निर्देश पर डीवीएम कार्यकर्ता अटल विहारी वाजपेयी और पंडित मदनमोहन मालवीय को शहीद स्मारक पर याद करते हुए उपवास करेंगे। इसके उपरांत आगामी 14 जनवरी को विशाल धरना आयोजित किया जाएगा। जिसमें अन्य दलों के मित्रों से सहयोग और आंदोलन में शामिल होने की अपील की जाएगी।
इसे भी पढ़ें - ..तो अबकी बार सदन में विधायक उठाएंगे धानापुर तहसील का मुद्दा
उन्होने कहा कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान 15 मई को जनप्रतिनिधियों ने कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद तहसील और नगवां चोचकपुर घाट पर स्थाई पुल का शिलान्यास करेंगे। लेकिन समय-समय पर यह बात नेताओं और कार्यकर्ताओं तक पहुंचाई गई लेकिन कुछ नहीं हुआ। जिसके क्रम में विधायक सुशील सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था।
इसे भी पढ़ें -...आखिरकार धानापुर को तहसील बनाने की मांग को उठा ही दिए विधायकजी
इस दौरान विरेन्द्र प्रताप सिंह, नन्द कुमार पाण्डेय, रमाशंकर सिंह, नियामुल खान, बालेश्वर सिंह, मनीष सिंह अमादपुर, मुन्ना यादव, विपिन प्रताप रस्तोगी, प्रभात सिंह, घनश्याम पाण्डेय आदि अन्य ने विचार व्यक्त किये। अध्यक्षता समाजसेवी चंद्रबली मौर्य एवं संचालन शैलेश चन्द्र योगी ने किया।