जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

..तो अबकी बार सदन में विधायक उठाएंगे धानापुर तहसील का मुद्दा

 इसके अलावा सैयदराजा विधानसभा में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना तथा इलाके में लगी सभी पंप कैनालों की क्षमता वृद्धि तथा उसकी मरम्मत का काम भी सदन में उठाया जाएगा।
 

सकलडीहा तहसील को काटकर धानापुर तहसील बनाने की मांग

नगवां-चोचकपुर घाट पर पक्के पुल की मांग

इलाके में एक इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जाने की मांग

सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह की तैयारी

चंदौली जिले की सकलडीहा तहसील को काटकर धानापुर के नाम से एक नई तहसील बनाने का मुद्दा अबकी बार विधानसभा के बजट सत्र में उठाने की चर्चा है। बताया जा रहा है कि सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह ने इस मुद्दे को उठाने की तैयारी कर ली है। साथ ही वह नगवां-चोचकपुर घाट पर गंगा नदी पर पक्का पुल बनाने के अलावा धानापुर इलाके में एक इंजीनियरिंग कॉलेज खोले जाने की मांग करेंगे, ताकि बजट सत्र में इसके ऊपर चर्चा की जा सके और उसके लिए धनराशि का प्राविधान हो सके।

 बताया जा रहा है कि धानापुर को तहसील बनाने और नगवां-चोचकपुर घाट पर पक्के पुल के निर्माण के लिए काफी दिनों से मांग की जा रही है। इसके लिए कई बार राजनेताओं ने आश्वासन दिया साथ ही साथ 2022 के विधानसभा चुनाव में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए आश्वासन दिया था। ऐसी स्थिति में एक बार फिर इसकी मांग तेज हो रही है और भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय विधायक सुशील सिंह ने इस मांग को विधानसभा में उठाने की बात कही है।

 इसके अलावा सैयदराजा विधानसभा में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना तथा इलाके में लगी सभी पंप कैनालों की क्षमता वृद्धि तथा उसकी मरम्मत का काम भी सदन में उठाया जाएगा।

 आपको बता दें कि धानापुर विकास मंच पिछले कई वर्षों से धानापुर को तहसील बनाने की मांग को लेकर सक्रिय रहा है, लेकिन अभी तक इस पर केवल आश्वासन और कागजी कार्यवाही हुई है। किसी अफसर या नेता ने इस पर ठोस पहल नहीं की है। धानापुर विकास मंच के संयोजक गोविंद उपाध्याय ने कहा कि समय-समय पर जिस तरह से सांसद और केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय, विधायक सुशील सिंह एवं ब्लाक प्रमुख अजय सिंह सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने इस मांग को वरीयता से समर्थन दिया है और सदन तक पहुंचाने की पहल की है, उससे उम्मीद है कि जल्द से जल्द धानापुर को तहसील बनाने की मांग पूरी हो जाएगी।

अगर स्थानीय विधायक द्वारा कोई पहल नहीं की जाती है तो धानापुर विकास मंच की तहसील की मांग की लड़ाई अपने तरीके से लड़ेगा और मांग पूरी होने तक चलेगी।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*