मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां तेज, 9 मार्च को आने की संभावना बढ़ी
योगी आदित्यनाथ के संभावित कार्यक्रम की तैयारी
तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक
कई योजनाओं का होना है लोकार्पण
चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे की तैयारियां तेज हो गई हैं। 9 मार्च को संभावित कार्यक्रमों के मद्देनजर जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर नवीन मंडी के पास बन रहे जनसभा स्थल, हेलीपैड, बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज तथा अन्य जगहों का निरीक्षण किया।
इसके साथ ही साथ जिलाधिकारी ने मेडिकल कॉलेज निर्माण कार्य में लगी कार्यदाई संस्था और प्रोटोकॉल से जुड़े अन्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर सभी तैयारियां को निर्धारित समय में पूरा करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही साथ जनसभा के लिए तैयारी पर भी अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान कहा कि जनसभा में आने वाली जनता के लिए तमाम सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। उनको बैठने के लिए कुर्सी, पीने के पानी, पुरुष महिला शौचालय तथा मोबाइल शौचालय सहित अन्य व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए।
दिनांक 9 मार्च 2024 को संभावित कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री निखिल टी फुंडे व पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार सहित अन्य अधिकारियों द्वारा नवीन मंडी के पास बन रहे जनसभा स्थल हेलीपैड,बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज का निरीक्षण कर सभी बिंदुओं को गहनता से देखा और आवश्यक निर्देश संबंधित को दिया गया।