जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

लोकसभा चुनाव के पहले होगा मेडिकल कॉलेज व ट्रॉमा सेंटर का लोकार्पण, ये है तैयारी

चंदौली जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक और जनसभा की चर्चा तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि आगामी 9 मार्च को मुख्यमंत्री चंदौली जिले का दौरा कर सकते हैं
 

9 मार्च को मुख्यमंत्री के आगमन की चर्चा

मेडिकल कॉलेज का अफसरों ने किया निरीक्षण

जनसभा स्थल के लिए भाजपा नेताओं संग चर्चा

मेडिकल कॉलेज व ट्रॉमा सेंटर का लोकार्पण की तैयारी

 

चंदौली जिले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक और जनसभा की चर्चा तेज हो गई है। बताया जा रहा है कि आगामी 9 मार्च को मुख्यमंत्री चंदौली जिले का दौरा कर सकते हैं और लोकसभा चुनाव की घोषणा के पहले वह सैयदराजा विधानसभा के नौबतपुर में नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज सहित चंदौली जनपद के ट्रॉमा सेंटर का लोकार्पण भी कर सकते हैं।

 बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को देखते हुए अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। सोमवार को जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और एसपी डॉक्टर अनिल कुमार ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाएं देखी थीं। साथ ही साथ सभा स्थल और हेलीपैड के लिए कई जगहों का जायजा लिया था।

 बताया जा रहा है कि जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा पर नौबतपुर में करीब 13 एकड़ क्षेत्रफल में ढाई सौ करोड रुपए खर्च करके मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया जा रहा है। इसे संचालित करने के लिए जिला अस्पताल परिसर में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस 330 बेड का हॉस्पिटल भी बनाया जा रहा है, जिसमें 20 बेड आईसीयू के और 20 बेड डायलिसिस के लिए आरक्षित रहेंगे, जबकि 10 बेड का ऑपरेशन थिएटर बनाया जाएगा।

 इस जिला अस्पताल में हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा मिलेगी। इसके लिए जिला अस्पताल में 20 हजार लीटर का एक ऑक्सीजन टैंक भी बनाया गया है, जिसमें लिक्विड ऑक्सीजन हमेशा मौजूद रहती है। यहां से पाइप लाइन के जरिए हर बेड तक ऑक्सीजन गैस मुहैया कराई जाएगी।

 तैयारी की जानकारी के बारे में बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे और पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं को देखने के साथ-साथ सभा स्थल और मुख्यमंत्री के हेलीपैड के लिए कई जगह का जायजा लिया। हालांकि सभा स्थल के लिए अभी तक कोई भी जगह फाइनल नहीं हुई है, लेकिन हेलीपैड के लिए चंदौली पॉलिटेक्निक कॉलेज का भी स्थान देखा जा रहा है। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

 जिलाधिकारी ने इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष काशीनाथ सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा और अभिमन्यु सिंह के साथ-साथ अन्य नेताओं के साथ बातचीत की है। इस दौरान तैयारी को लेकर तमाम तरह की चर्चाएं भी रही हैं।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*