GPS युक्त होंगे पोलिंग पार्टियों के वाहन, इसलिए बना है ये प्लान
चंदौली लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी
जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के वाहनों में लगेगा GPS
अफसर लेते रहेंगे मतदान कार्मियों के वाहनों की लोकेशन
चंदौली जिले के लोकसभा चुनाव में मतदान कराने के लिए पोलिंग पार्टियां जीपीएस युक्त वाहन से बूथों तक पहुंचेंगी। वहीं जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के वाहन भी जीपीएस से लैस रहेंगे। ताकि जिला निर्वाचन अधिकारी के साथ ही अन्य संबंधित आला अफसरों को मतदान कार्मिकों के साथ ही जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों का लोकेशन मिलता रहे। जिला प्रशासन की ओर से ने वाहनों को अधिग्रहित करने का निर्देश भी संबंधित अफसरों को दिया गया है।
आपको बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जिले में अंतिम चरण में एक जून को मतदान होना है। मतदान को निष्पक्ष, भयमुक्त, एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से कमर कसकर तैयार है। आयोग के निर्देश पर जिले में 14 लाख 59 हजार 599 मतदाताओं को वोट देने के लिए 1400 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियों को किसी भी तरह की समस्याएं उत्पन्न न होने पाए। इसके लिए मतदान केंद्रों पर शौचालय, बिजली, पानी, रैम्प, बाउंड्री वाल, छाया सहित अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाएं दुरुस्त करायी जा रही है। पोलिंग पार्टियों को बूथों पर पहुंचने के लिए छोटे वाहनों का इंतजाम किया जाएगा। इसके लिए 1079 वाहनों को अधिग्रहित किया जाएगा। इन वाहनों के अधिग्रहित की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
बताते चलें कि इन वाहनों को बकाएदे मोबाइल जीपीएस से लैस किया जाएगा। इसके माध्यम से मतदान केंद्रों पर रवाना की गई पोलिंग पार्टियों के वाहनों का लोकेशन जिला निर्वाचन अधिकारी व अन्य अधिकारी बराबर लेते रहेंगे। ताकि किसी तरह की समस्या होने पर जल्द से जल्द उसका निराकरण कर कार्मिकों को बूथों पर पहुंचाया जा सके। इसके अलावा जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट भी जीपीएस युक्त वाहनों से पूरी चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए क्षेत्र में भ्रमण शील रहेंगे।
21 जोन व 118 सेक्टर में बांटा है जिला -
चंदौली लोकसभा चुनाव निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण कराने के लिए जिले को 21 जोन व 118 सेक्टर में बांटा गया है। इसमें मुगलसराय विधानसभा में 5 जोन 30 सेक्टर, सकलडीहा में 5 जोन 22 सेक्टर, सैदराजा 6 जोन 26 सेक्टर और चकिया विस में 5 जोन 40 सेक्टर बनाए गए हैं। वहीं जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। वहीं मतदान कराने के लिए करीब आठ हजार से ज्यादा मतदान कार्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी।
इस संबंध में चंदौली जिले के उपजिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार पांडेय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मतदान केंद्रों तक भारत निर्वाचन पोलिंग को रवाना करने के लिए छोटे वाहनों को अधिग्रहित किया जाएगा। इन वाहनों में बकाएदे जीपीएस सिस्टम लगाए जाएंगे। ताकि उनका लोकेशन मिले। साथ ही कोई भी समस्या होने पर उसे दूर किया जा सके। पूरी चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों के वाहन भी जीपीएस सिस्टम से लैस किए जाएंगे।