देखें वीडियो : मुख्यमंत्री ज्ञापन देने जा रहे सपा नेताओं की पुलिस से भिड़ंत, चली लाठियां
 

चंदौली जिले में मुख्यमंत्री के आगमन पर हर बार विरोध प्रदर्शन और काला झंडा दिखाने की तैयारी करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता आज जब मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने की तैयारी करके चहनिया से रामगढ़ के लिए निकले तो जनसभा स्थल पर पहुंचने से पहले पुलिस से सपा नेताओं की भिड़ंत हो गयी। 

 

सपा नेताओं की पुलिस से भिड़ंत, चली लाठियां

लाठी चार्ज करने से मामला तनावग्रस्त

सीओ को भी भांजनी पड़ी लाठियां

सपा के कार्यकर्ता व पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की

एसडीएम सकलडीहा व कई पुलिसकर्मी सड़क पर गिरे 

चंदौली जिले में मुख्यमंत्री के आगमन पर हर बार विरोध प्रदर्शन और काला झंडा दिखाने की तैयारी करने वाले समाजवादी पार्टी के नेता आज जब मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने की तैयारी करके चहनिया से रामगढ़ के लिए निकले तो जनसभा स्थल पर पहुंचने से पहले पुलिस से सपा नेताओं की भिड़ंत हो गयी। 

पहले तो पुलिस वाले सपा नेताओं को समझाने बुझाने की कोशिश करते दिखे लेकिन सपा नेताओं की जिद तू-तू मैं-मैं में बदल गयी और पुलिस के साथ झड़प शुरू हो गयी। पुलिस को इस दौरान हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा है।

CM Yogi Live Update : चंदौली में जनता को संबोधित कर रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

चंदौली जनपद के रामगढ़ स्थिति बाबा कीनाराम के यहां आ रहे योगी जी की जनसभा में पत्रक देने के लिए सपाइयों का हुजूम आगे बढ़ रहा था कि उन्हें रोकने के लिए पुलिस को लाठी भांजनी पड़ी। लाठी चार्ज करने से मामला तनावग्रस्त हो गया।
 

वहीं सकलडीहा सीओ द्वारा उन्हें रोकने के लिए लाठियां भांजनी पड़ी,जिसके कारण और मामला तनावग्रस्त हो गया और सपाई आक्रोशित हो गये। इस दौरान सपा के कार्यकर्ता व पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की होने लगी। जिससे एसडीएम सकलडीहा व कई पुलिसकर्मी सड़क पर भी गिर गए। आक्रोशित सपाई सड़क पर बैठ कर धरना दे रहे हैं। कई थाने की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई है।