CM Yogi Live Update : जानिए चंदौली जिले की जनता से क्या अपील करके गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
योगी आदित्यनाथ का चंदौली दौरा
बाबा कीनाराम मठ मंदिर में करोड़ों की सौगात
CM के दौरे का पल-पल की अपडेट
चंदौली जिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने निर्धारित समय से लगभग 1 घंटा देरी से पहुंचे और उनका हेलीकॉप्टर अभी थोड़ी देर पहले चंदौली जिले में उतरा है। हेलीकॉप्टर उतरने के बाद योगी आदित्यनाथ सीधे बाबा कीनाराम के मंदिर परिसर में गए हैं। वहां दर्शन पूजन के बाद वह कार्यक्रम स्थल पर आएंगे और वहां पर परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करके जनसभा को संबोधित करेंगे।
चंदौली समाचार आपको मौके की पल-पल की अपडेट देता रहेगा... इसलिए चंदौली समाचार के साथ बने रहिए.....
चंदौली जिले में योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उनको एक बार फिर चंदौली जिले की पावन धरती पर आने का सौभाग्य मिला है और अबकी बार वह बाबा कीनाराम के दरबार में आए हैं। इसके पहले भी वह कीनाराम बाबा के दरबार में आए थे, और यहां पर तमाम सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए घोषणा करके गए थे।
ब्लैक राइस की तारीफ
चंदौली जिले की तारीफ करते हुए कहा कि चंदौली प्रदेश का एक ऐसा जनपद है, जहां के किसानों ने अपने परिश्रम और काबिलियत के बल पर रिकॉर्ड खाद्यान्न का उत्पादन किया है। चंदौली जिले में उत्पादित होने वाला ब्लैक राइस देश दुनिया में जिले का नाम रोशन कर रहा है। 3 साल पहले तक चंदौली जिले में ब्लैक राइस का उत्पादन नहीं होता था, लेकिन जब से चंदौली जिले के किसानों ने ब्लैक राइस की खेती शुरू की है, उससे जिले का नाम रोशन हो रहा है।
बाबा कीनाराम का उल्लेख
बाबा कीनाराम के बारे में संबोधन करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब वह पिछली बार चंदौली जिले में आए थे तो उन्होंने चंदौली जिले के जनप्रतिनिधियों की मांग पर चंदौली मेडिकल कॉलेज का नाम बाबा कीनाराम के नाम पर रखा था। इससे एक ओर उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाके के लोगों को लाभ मिलेगा। साथ ही साथ बिहार के भी लोग लाभान्वित होंगे। वहीं अबकी बार बाबा कीनाराम के परिसर में आकर पर्यटन विभाग की योजनाओं को पूरा करने का शिलान्यास कर रहे हैं। यह बेहद खुशी का विषय है कि यह कार्य बाबा कीनाराम के नाम पर हो रहा है। बाबा कीनाराम का आशीर्वाद चंदौली जिले के लोगों को इसी तरह मिला रहेगा।
निशाने पर सपा और बसपा की सरकार
योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन के दौरान विपक्ष को भी निशाने पर लिया। खासतौर से उन्होंने सपा और बसपा की सरकार के समय किए जाने वाले कार्यों में जातिवाद, परिवारवाद, भाई-भतीजावाद, अपराध, दंगे और खराब कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि इन दोनों दलों की सरकार में इनके परिवार का विकास ही प्रदेश का विकास हुआ करता था। ना तो इनके पास कोई नीति थी और ना ही इनकी नीयत। इसीलिए जनता ने उन्हें सबक सिखाया है और सत्ता से बाहर कर दिया है।
सकलडीहा विधानसभा में जीत दिलाने की अपील
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सकलडीहा विधानसभा में पिछली बार हुई हार का भी जिक्र करते हुए कहा कि हो सकता है कोई कारण रहा हो, लेकिन अबकी बार सकलडीहा विधानसभा की जनता को रुकना नहीं चाहिए और विकास की गंगा को आगे बढ़ाने के लिए सकलडीहा में भी भारतीय जनता पार्टी का विधायक चुना जाना चाहिए। योगी आदित्यनाथ ने याद दिलाया कि अगर 2017 में सकलडीहा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी का विधायक चुना गया होता तो सकलडीहा विधानसभा में भी विकास योजनाओं को लाने में इतनी देर न लगती। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि सकलडीहा की जनता विकास की प्रक्रिया में जुड़े इसके लिए जरूरी है कि उसे अब की बार पिछले विधानसभा चुनाव वाले गलती नहीं दोहराने चाहिए और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को चुनकर जनता में भेजना चाहिए।
क्या बोले सांसद व कैबिनेट मंत्री
अपने संबोधन में चंदौली जिले के सांसद और केंद्र सरकार में भारी उद्योग मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि उन्होंने आज तक ऐसा विपक्षी दल नहीं देखा, जो हर विकास कार्यों का श्रेय खुद लेना चाहता है। उन्होंने विरोधी दल के नेता का नाम न लेते हुए कहा कि वह जब भी किसी योजना की चंदौली जिले में शुरुआत करते हैं, तो उनको यह बात अच्छी नहीं लगती है । वह अक्सर कहा करते हैं कि यह बात तो उन्होंने ही सोची थी।
डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने जिस तरह से दवा और दुआ दोनों के जरिए चंदौली जिले को समृद्ध बनाने का काम किया है। वह सराहनीय है। दवा के लिए बाबा कीनाराम के नाम से मेडिकल कॉलेज और दुआ के लिए बाबा कीनाराम के परिसर में बेहतरीन सुविधाओं का विकास करके चंदौली जिले को आगे बढ़ाने का काम किया है।
सांसद महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि जिस तरह से योगी आदित्यनाथ में विकास कार्य किए हैं और अपनी ईमानदार और कर्मठ व्यक्तित्व वाली छवि से विकास कार्यों को आगे बढ़ाया है, उसके लिए जनता एक बार फिर उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देख सकते देखना चाहती है। डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कोरोनावायरस के समय में मुख्यमंत्री के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना के साथ-साथ प्रदेश की बेहतर कानून व्यवस्था की जिक्र करते हुए कहा कि अबकी बार पूर्वांचल में भारतीय जनता पार्टी को अपार सफलता मिलेगी। साथ ही साथ वह चंदौली जिले की चारों विधानसभा में जीतकर उनकी झोली में डालने का काम करेंगे।
क्या बोले सुशील सिंह
अपना स्वागत भाषण करते हुए सैयदराजा के भाजपा विधायक सुशील सिंह ने कहा कि बाबा कीनाराम और बाबा विश्वनाथ के मंदिर का सुंदरीकरण और विकास करके आदरणीय मोदी जी और योगी जी ने दुनिया में भारतीय संस्कृति और सभ्यता की पताका फहरायी है। योगी जी ने अपनी सोच से प्रदेश को नंबर वन बना रखा है और हमारे पूरे प्रदेश में विकास की गंगा बह रही है।
साथ ही साथ सुशील सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी से अनुरोध है कि जिस तरह से उन्होंने चंदौली जिले में मेडिकल कॉलेज और बाबा कीनाराम के लिए भव्य ऑडिटोरियम दिया है.. वैसे ही कुछ और सौगातें चंदौली जिले को देखकर यहां के विकास को आगे बढ़ाने का कार्य करें।
देखें वीडियो : मुख्यमंत्री ज्ञापन देने जा रहे सपा नेताओं की पुलिस से भिड़ंत, चली लाठियां
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह दे रहे हैं स्वागत भाषण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत
स्थानीय सांसद और कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और स्मृति चिह्न भेेंट किया
बाबा कीनाराम इंटर कॉलेज रामगढ़ में जनसभा स्थल पर पहुंचे योगी आदित्यनाथ
मंच पर स्थानीय सांसद और कैबिनेट मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद हैं
प्रदेश सरकार के मंत्री नीलकंठ तिवारी और रमाशंकर सिंह पटेल भी मंच पर मौजूद हैं
मंच पर चंदौली जिले के सभी भाजपा विधायक और पार्टी के पदाधिकारी मंच पर मौजूद
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*