NMMS छात्रवृत्ति परीक्षा में चंदौली जनपद ने बनाया रिकार्ड, 204 सीटों के सापेक्ष 204 विद्यार्थी चयनित
जिले को आवंटित 204 सीटों के सापेक्ष 2567 आवेदन किए गए
सभी 204 सीटों पर बच्चे हुए चयनित
आपको बता दें कि इस बार राष्ट्रीय योग्यता आधारित परीक्षा के प्रति बच्चों और अभिभावकों को जागरूक करने के साथ ही उनके प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही दिक्कतों को समाचार पत्र के माध्यम से प्रशासन तक पहुंचाया गया। पहली बार परीक्षा में जिले के बेहतर प्रदर्शन पर एनएमएमएस टीम के जिला एनएमएमएस नोडल सचिन कुमार सिंह ने योग्यताधारी गरीब बच्चों को उनका हक दिलाने के लिए संघर्षरत रहे।
बता दें कि राष्ट्रीय आय अधारित योग्यता वर्षों से संचालित है। इस बार विद्यार्थियों और अभिभावकों के जागरूक न होने के साथ ही विद्यार्थियों की तैयारी को लेकर खास माहौल नहीं रहा। यही वजह थी कि काफी कम बच्चे चयनित होने के साथ आवेदन भी कम होता था। पिछले साल योजना को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा गरीब बच्चों के हित में प्रचार प्रसार तथा जिला और ब्लाक के स्तर पर शिक्षकों ने टीम वर्क किया।
एनएमएमएस की टीम के जिला नोडल एकेडमिक सचिन कुमार सिंह द्वारा आनलाइन प्लेटफार्म, निजी प्रयासों से आवेदन से लेकर बच्चों की तैयारी तथा परीक्षा दिलाने को जिले में शिक्षकों का बड़ा नेटवर्क तैयार किया गया। बच्चों के आय, जाति प्रमाण पत्र बनवाने में खुद डीएम ने भी दिलचस्पी ली। वहीं बीएसए सत्येन्द्र कुमार सिंह सहित खंड शिक्षा अधिकारियों के प्रयास भी खास रहे। बच्चों को शिक्षकों तथा आनलाइन प्लेटफार्म पर परीक्षा की तैयारी कराई गई।
सोमवार को परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद जो स्थिति सामने आई वह जिले के लिए चौंकाने वाली रही है। योजना के इतिहास में पहली बार 204 सीटों के सापेक्ष उम्मीद जताई है। कंपोजिट विद्यालय मारोफपुर, कंपोजिट विद्यालय हृदयपुर, कंपो कंपोजिट विद्यालय रामगढ़, तोरवा , बनौली कला आदि स्कूलों का बेहतर प्रदर्शन रहा है।
खंड शिक्षा अधिकारी डॉक्टर राजेश चतुवेदों द्वारा ब्लॉक के चयनित स्कूल के बच्चों व वहां के स्टाफ का उन्होंने आभार व्यक्त किया। इन सभी 204 बच्चों को छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिल सकेगा। बेसिक शिक्षा के परिषदीय स्कूलों के बच्चों ने इस परीक्षा में अपनी प्रतिभा तथा शिक्षकों की मेहनत को सामने लाकर प्राइवेट स्कूलों को आइना दिखाया है।
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येंद्र कुमार सिंह ने एनएमएमएस परीक्षा में जिले तथा स्कूलों के बेहतर प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए भविष्य के लिए और बेहतर प्रदर्शन की आवश्यकता है। डायट प्राचार्य सकलडीहा श्री लालजी यादव ने जनपद के चयनित स्कूल के बच्चों व प्रधानाध्यापक सभी को और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए अपना आशीर्वाद दिया।