डायट प्रवक्ता की बेटी ने किया कमाल, जेईई मेन्स में महक ने पाया 99.82 प्रतिशत अंक
चंदौली की बेटी दिखायी अपनी प्रतिभा
जेईई मेन्स में 99.82 प्रतिशत अंक हासिल करके पायी अच्छी रैंक
परीक्षा पास करके बढ़ाया जिले का मान
रिश्तेदारों व परिजनों में हर्ष का माहौल
चंदौली के सकलडीहा कस्बा में स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत राजेश सिंह की पुत्री महक सिंह ने जिले का नाम रोशन करते हुए जेईई मेन्स की परीक्षा में 99.82 प्रतिशत अंक हासिल किया है। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार सहित डायट के शिक्षकों और कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त किया है। सभी ने महक की मेहनत की तारीफ करते हुए शुभकामनाएं दी है। वही अन्य छात्र-छात्राओं को महक से प्रेरणा लेने की बात कही है।
आपको बता दें कि जारी हुए परीक्षा परिणाम में महक सिंह ने फीजिक्स में 99.47, केमिस्ट्री में 99.81 तथा गणित में 99.71 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। परीक्षा परिणाम जारी होते ही परिवार में खुशी का माहौल हो गया। डायट प्रवक्ता राजेश सिंह ने बताया कि बेटी शुरू से ही पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर थी। उसने मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है।
उन्होंने बताया कि महक सिंह की प्रारम्भिक शिक्षा ज्ञानदीप इग्लिश स्कूल वाराणसी से हुई। वहीं हाई स्कूल की पढ़ाई सेन्ट जोसेफ शिवपुर वाराणसी से हुयी है। लेकिन इंटर की पढ़ाई तोमर चिल्ड्रेन स्कूल वाराणसी से करते हुए जेईई की तैयारी कर रही थी। उसने अपनी लगन और प्रतिभा से इस मुकाम को हासिल किया है। कहा कि आगे चलकर महक इन्जीनियर बन देश की सेवा करना चाहती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*