ऐसे हैं चंदौली जिले के आने वाले नए जिला अधिकारी, एक क्लिक में जानिए चंद्रमोहन गर्ग के बारे में सारी डिटेल
 

चंदौली जनपद में नए जिला अधिकारी के रूप में चंद्र मोहन गर्ग की तैनाती की है। चंद्र मोहन गर्ग मूल रूप से गाजियाबाद जनपद के रहने वाले हैं और वह 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।
 

नगर आयुक्त के पहले किन-किन पदों पर कर चुके हैं काम

मूल रूप से गाजियाबाद जिले के रहने वाले

प्राइवेट नौकरी के बाद लिया था आईएएस बनने का संकल्प

उत्तर प्रदेश सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों का तबादला करके कई जनपदों के जिलाधिकारी बदल दिए हैं। इस तबादला सूची में चंदौली जनपद को भी नए जिला अधिकारी के रूप में नए आईएएस अधिकारी की तैनाती हुई है। मूल रूप से गाजियाबाद जिले के रहने वाले चंद्र मोहन गर्ग चंदौली जनपद के नए जिलाधिकारी होंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार ने चंदौली जनपद में नए जिला अधिकारी के रूप में चंद्र मोहन गर्ग की तैनाती की है। चंद्र मोहन गर्ग मूल रूप से गाजियाबाद जनपद के रहने वाले हैं और वह 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

 जानकारी में बताया जा रहा है कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी शुरू की और 2016 बैच में IAS के रूप में पूरे देश में 25वीं में रैंक हासिल की। IAS की मसूरी में ट्रेनिंग हासिल करने के बाद सबसे पहले उनकी पोस्टिंग असिस्टेंट मजिस्ट्रेट के रूप में बस्ती जिले में हुई, जहां उन्होंने 26 अप्रैल 2017 से लेकर 20 सितंबर 2018 तक काम किया।

allowfullscreen

 इसके बाद उनकी अगली पोस्टिंग ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में श्रावस्ती जिले में हुई जहां पर उन्होंने सितंबर 2018 से जनवरी 2020 तक काम किया। इसके बाद उनको बरेली जिले का मुख्य विकास अधिकारी बना दिया गया, जहां पर जनवरी 2020 से जून 2022 तक सफलतापूर्वक दायित्व का निर्वहन किया।

 इसके बाद उनकी पोस्टिंग प्रयागराज जिले में नगर आयुक्त के रूप में हुई और आज उन्हें चंदौली जनपद का जिलाधिकारी बनाकर नई तैनाती दी गई है।

चंद्र मोहन गर्ग के बारे में बताया जाता है कि उन्होंने अपनी हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा सेंट मेरी और एसबीडीपीएस दिल्ली से पास की। इसके बाद बीटेक की पढ़ाई के बाद कुछ दिनों तक एक प्राइवेट नौकरी भी की थी, लेकिन उसके बाद उन्होंने सब कुछ छोड़कर सिविल सर्विस की तैयारी करने की सोची। सोशियोलॉजी विषय से परीक्षा देने के बाद उन्होंने सिविल सर्विसेज में सफलता पाई।

चंद्र मोहन गर्ग का मानना है कि उनकी सफलता माता-पिता के साथ-साथ बाबा जयगुरुदेव के आशीर्वाद से मिली है। उनका मानना है कि यदि आपने कोई लक्ष्य निर्धारित किया है और उसे हासिल करने के लिए मेहनत करता है तो एक में एक दिन आपको सफलता जरूर मिलेगी।