डेढ़ साल में बनकर तैयार होगा नर्सिंग कालेज, 108 स्टूडेंट्स की शुरू होगी पढ़ाई
9 करोड़ रुपये की लागत से मेडिकल कालेज परिसर में बनेगा नर्सिंग कालेज
2500 वर्ग मीटर की जगह कॉलेज के लिए फाइनल
108 विद्यार्थियों के पढ़ने की होगी व्यवस्था
यूपीपीसीएल व मां विध्यवासिनी कंस्ट्रक्शन कंपनी साथ मिलकर करेंगी काम
चंदौली जिले के सैयदराजा में स्थित मेडिकल कालेज का तोहफा मिलने के बाद अब नर्सिंग के विद्यार्थियों को भी पढ़ने के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना होगा। नौबतपुर में बाबा कीनाराम मेडिकल कालेज के परिसर में लगभग 2500 वर्ग मीटर में नर्सिंग कालेज का निर्माण अव शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। कालेज में पढ़ने व रहने के लिए दो अलग-अलग ब्लाक बनाए जाने हैं। इसके लिए यूपीपीसीएल व मां विंध्यवासिनी कंस्ट्रक्शन कंपनी साथ मिलकर काम कर रही है।
आपको बता दें कि मेडिकल कालेज में वर्ष 2024-25 का सत्र 14 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा। इसके लिए कालेज प्रशासन प्रवेश प्रक्रिया में लगा हुआ है तो वही, मेडिकल कालेज परिसर में नौ करोड़ की लागत से बनने वाली नर्सिंग कालेज की भी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। नर्सिंग कालेज के निर्माण के लिए दो करोड रुपए मार्च के महीने में ही स्वीकृत हो चुके थे, लेकिन जिस जमीन के पर कालेज का निर्माण होना था, उसके उसके नीचे मेडिकल कालेज के विद्युत तार व पाइप विठाई गई थी। जिसे हटाने में वक्त लग गया। अब नर्सिंग कालेज का निर्माण भी तेजी से शुरू होगा। लगभग डेढ़ साल में नर्सिंग कालेज बनकर तैयार हो जाएगा।
बताते चलें कि नर्सिंग कालेज में बनेंगे दो ब्लाक विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए नर्सिंग कालेज में दो अलग-अलग ब्लाक बनाए जाएंगे। पहले ब्लाक में शैक्षणिक कार्य होंगे तो वहीं दूसरे में हास्टल बनाया जाना है। जिसका कुल क्षेत्रफल लगभग 2500 वर्ग मीटर का होगा। चार मंजिलें हास्टल में 70 कमरे बनाए जाने हैं वही, एकेडमिक ब्लाक में 108 विद्यार्थिगों की बैठने की क्षमता है।
इस संबंध में यूपीपीसीएल जेई अमित गौतम ने बताया कि अब नर्सिंग कालेज का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। मेडिकल कालेज में चिह्नित की गई जमीन की साफ सफाई चल रही है। नसिंग कालेज के निर्माण में लगभग डेढ़ साल लगेंगे।