साधना सिंह इन 3 पर्यटन स्थलों का कराना चाहती हैं विकास, मंत्री को सौंपा लेटर

भाजपा सांसद ने राजदरी देवदरी को भी राजकीय पर्यटक स्थल के रूप में चिह्नित कर मूलभूत सुविधाओं के विस्तार का प्रस्ताव दिया l  
 

राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने की मुलाकात

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से चर्चा

जिले में बाबा कीनाराम व राजदरी-देवदरी के लिए मांगी मदद                                                                 

भाजपा की राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से मिलकर जनपद के तीन महत्वपूर्ण स्थानों को विकसित करने का आग्रह किया है, जिससे जिले में पर्यटन की संभावनाएं बढ़ सकें।

सांसद ने मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत से आग्रह किया कि बाबा कीनाराम जी के अवतरणस्थली की आज तक अनदेखी की गई है, जिसका उन्नयन करना धार्मिक पर्यटन के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगाl एक बड़ा अनुयायी समूह है, जो इस स्थल के विकास के बाद यहाँ निरंतर आता जाता रहेगा, जिस से स्थानीय लोगों के रोज़गार के अवसर सृजित होंगेl

सांसद ने मंत्री जी से यह भी आग्रह किया कि बाबा कीनाराम जी के स्थलीय के साथ साथ मार्कण्डेय महादेव धर्म स्थल का भी विस्तार किया जाना आवश्यक है और इन दोनों स्थानों को संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री जी के महत्वकांक्षी योजना धार्मिक पर्यटन सर्किट से संबद्ध करने से राज्य सरकार के राजस्व के अलावा स्थानीय रोज़गार को भी अवसर प्राप्त होंगेl

इसके साथ साथ भाजपा सांसद ने राजदरी देवदरी को भी राजकीय पर्यटक स्थल के रूप में चिह्नित कर मूलभूत सुविधाओं के विस्तार का प्रस्ताव दियाl  सांसद ने बताया कि राज़दरी देवदरी में पर्यटकों के ठहरने के लिए आवासीय संरचना,  कीचेन, ओपन जिम, वॉकिंग ट्रैक, लाइट व पार्क के निर्माण की अपार संभावनाएँ हैं, जिनके निर्माण से यहां पर्यटकों का भारी मात्रा में आवागमन होने लगेगा और आज तक उपेक्षित प्रकृति के इस अनुपम स्थान का भी काया कल्प हो जाएगा l

स्थानीय जरूरतों को देखते हुए  माननीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत जी ने सभी विषयों को गंभीरता से सुनकर उन्हें धरातल पर लान हेतु हर सक्षम प्रयास करने का भरोसा दिया है और संभावना जतायी है कि इन पर उचित स्तर से कार्रवाई की जाएगी।