जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

चंदौली जिले की समस्याओं को लेकर रेलमंत्री से मिलीं सांसद साधना सिंह, ट्रेन रोकने की मांग ​​​​​​​

चंदौली जिले के राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पंडित दीन दयाल उपाध्याय मण्डल के कई विषयों को उनके संज्ञान में लाया।
 

स्टेशन पर जल्द होगा प्रमुख ट्रेनों का ठहराव

राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने रेल मंत्री से की मुलाकात

इन समस्याओं पर भी सांसद ने की चर्चा

चंदौली जिले के राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने पंडित दीन दयाल उपाध्याय मण्डल के कई विषयों को उनके संज्ञान में लाया। उन्होंने डीडीयू स्टेशन पर नागरिक सुविधाओं के विस्तार की आवश्यताओं पर चर्चा की। इसके अलावा स्टेशन परिसर के सौंदर्याकरण की अपार संभावना के बारे में बताया।

आपको बता दें कि उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से कोविड काल से पूर्व की भांति ट्रेन के ठहराव व परिचालन को बहाल करने हेतु पत्र भी सौंपा। उन्होंने रेलवे के खाली पड़े भूखंड पर ब्यवसायिक मार्केट काम्प्लेक्स के निर्माण का भी आग्रह किया, ताकि परिसर की भव्यता भी बढ़े साथ- साथ लोगों को नये व्यापारिक परिसर मिलने के अलावा रेल की आय में भी वृद्धि हो सके।

राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने मुगलसराय और चंदौली को जोड़ने वाली पुराने पुल के संबंध में भी आग्रह किया कि इसके अलावा एक नया पुल का भी प्रावधान किया जाये, ताकि आवागमन में सहूलियत बढ़ सके। 

सांसद द्वारा बताया गया कि वर्तमान में पुराना पुल है जो कि संकरा है और अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है। नये पुल के निर्माण से स्टेशन के सामने लगने वाले जाम की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जायेगी। रेल मंत्री ने उपरोक्त सभी विषयों पर संज्ञान लेकर जल्द ही इनके समाधान और निष्पादन का आश्वासन दिया। साधना सिंह ने चंदौली के लोगों को भरोसा दिया कि जल्द ही यात्री ट्रेनों का ठहराव चंदौली मझवार स्टेशन पर किया जाएगा।

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*