सीओ सत्य नारायण मिश्रा को बनाये गये मिर्जापुर के मंडलाधिकारी, चंदौली में हुआ था प्रमोशन
जिले से रिलीव होने के बाद मिर्जापुर जाएंगे सीओ साहब
इंस्पेक्टर से क्षेत्राधिकारी बन गए हैं सत्यनारायण मिश्रा
मिर्जापुर जिले में मिली है नयी तैनाती
चंदौली जिले के पुलिस लाइन में तैनात सीओ सत्यनारायण मिश्रा का अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन उत्तर प्रदेश के द्वारा मंडल अधिकारी मिर्जापुर के पद पर तबादला कर दिया गया है।
आपको बता दें कि चंदौली जिले में निरीक्षक पद पर तैनात सत्यनारायण मिश्रा का कुछ ही दोनों पूर्व प्रमोशन हुआ और प्रमोशन में निरीक्षक से उन्हें क्षेत्राधिकारी के पद पर पुलिस लाइन में तैनात किया गया था।
प्रदेश सरकार ने प्रमोशन पाने वाले प्रांतीय पुलिस सेवा के पुलिस अधीक्षकों का स्थानांतरण किया है। जनहित को ध्यान में रखते हुए किए गए तबादलों में कई लोगों को अन्य जनपदों में तैनात किया गया है, जिसमें क्षेत्राधिकारी सत्यनारायण मिश्रा को चंदौली से मंडलाधिकारी मिर्जापुर के पद पर तैनात किया गया है।
बताया जा रहा है कि जिले से रिलीव होने के बाद जल्द ही क्षेत्राधिकारी सत्यनारायण मिश्रा मिर्जापुर के लिए रवाना होंगे।