SP ने सत्यनारायण मिश्रा को बना दिया CO, पदोन्नति के बाद लगाया बैच व बिल्ला
एसपी व एएसपी के मौजूदगी में लगा स्टार
सत्यनारायण मिश्रा बन गए डिप्टी एसपी
सत्यनारायण मिश्रा ने लखनऊ से की पुलिस सेवा की शुरुआत
चंदौली जिले में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर सत्यनारायण मिश्रा को आज सीओ के पद के अनुरूप बैच व बिल्ला लगाकर एसपी ने क्षेत्राधिकारी पद का दायित्व सौंप दिया। इस तरह से देखा जाए तो सैयदराजा थाना प्रभारी सहित तमाम पदों पर रहे सत्यनारायण मिश्रा अब पुलिस के डिप्टी एसपी बन गए हैं।
आपको बता दें कि विभाग द्वारा प्रदेश में 80 निरीक्षकों का प्रमोशन कर क्षेत्राधिकारी बनाने का कार्य किया गया है, जिसमें चंदौली में तैनात सत्यनारायण मिश्रा भी शामिल हैं। उनको डीपीसी में प्रमोट किया गया है।
शासन से पत्राचार के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा बैच-बिल्ला लगाकर उन्हें उनके पद के अनुरूप दायित्व देने का कार्य किया गया। वहीं बैच और बिल्ला लगाने के बाद विभाग व पुलिस अधीक्षक का सत्यनारायण मिश्रा द्वारा शुक्रिया अदा किया गया।
अपने प्रमोशन के बारे में सत्यनारायण मिश्रा ने बताया कि लखनऊ से पुलिस सेवा प्रारंभ कर मिर्जापुर, काशी के कई थानों में थानाध्यक्ष का कार्य करने के साथ ही साथ उन्होंने भदोही, सोनभद्र तथा चंदौली में निरीक्षक प्रभारी के पद पर कार्य करने का मौका मिला था। अब चंदौली से ही क्षेत्राधिकारी का प्रमोशन प्राप्त कर इस पद का दायित्व को निभाने की कोशिश करेंगे।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*