दोस्ती निभाने में नप गए शिवाला पुलिस चौकी के प्रभारी वीरेंद्र यादव, जानें पूरा मामला
बावर्दी आचार संहिता के उल्लंघन का मामला
पुलिस कप्तान ने की कार्रवाई
पुलिस चौकी से हटाकर पुलिस लाइन भेजे गए शिवाला चौकी प्रभारी
चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली इलाके की शिवाला पुलिस चौकी के प्रभारी वीरेंद्र यादव के द्वारा बावर्दी आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी से हटाकर पुलिस लाइन में भेज दिया गया है। दारोगा की भाजपा नेता के साथ फोटो वायरल होने के बाद से नेता जी का भौकाल भले टाइट हो गया हो, लेकिन चौकी प्रभारी के उपर गाज गिर गयी है। कार के शोरूम में जाकर माला पहनाकर नेता जी को बधाई देने के कारण दारोगा जी की कुर्सी छिन गयी है।
इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने कहा है कि सोशल मीडिया और न्यूज वेबसाइट पर खबर वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले का संज्ञान लिया है और कार्यवाही करते हुए उपनिरीक्षक को पुलिस लाइन में संबद्ध कर दिया गया है। इस मामले में पूरे प्रकरण की जांच भी की जा रही है और नियमानुसार विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी।
आपको बता दें कि शिवाला पुलिस चौकी पर तैनात दारोगा वीरेन्द्र यादव भाजपा नेता को कार शोरूम में कार खरीदवाते देखे गए। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो गई। जिसमें दारोगा जी अपने चहेते भाजपा नेता को माला पहनकर सम्मानित भी करते नजर आए। इतना ही नहीं केक भी शोरूम में ही काट डाला। जबकि पुलिस अधीक्षक अपने मातहतों को लेकर लोकसभा चुनाव में एक तरफ पसीना बहा रहे हैं, वहीं ऐसे चौकी प्रभारी शोरूम में जाकर दोस्ती निभा रहे हैं।
फोटो के वायरल होने से पुलिस अधीक्षक ने तत्काल मामले में कार्रवाई करने का फैसला किया है और दारोगा वीरेन्द्र यादव को चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन के कारण पुलिस लाइन में भेज दिया है।