चंदौली के वसूलीबाज सिपाहियों का हो गया है तबादला, सीओ साहब की जांच के बाद होगा अगला एक्शन
ऐसे मामले में एसपी साहब लेते रहे हैं सख्त एक्शन
इन वसूलीबाजों पर पहले भी हुयी है कार्रवाई
चकरघट्टा थाने में भेजे गए हैं मामले में लिप्त सिपाही
अब होगा सीओ साहब की जांच रिपोर्ट का इंतजार
चंदौली जिले में बालू लदी ट्रकों से पुलिस के सिपाहियों द्वारा खुलेआम की जा रही वसूली का ऑडियो वायरल होने के बाद चंदौली जिले की पुलिस अधीक्षक ने महकमे की हो रही किरकिरी को देखते हुए सैयदराजा थाने के तीन सिपाहियों का चकरघट्टा थाने में ट्रांसफर कर दिया है और मामले की जांच सीओ सदर रामवीर सिंह को सौंप दी है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल का कहना है कि इन सिपाहियों के खिलाफ जांच के बाद अन्य आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
आपको बता दें कि चंदौली जिले के सैयदराजा थाने में तैनात सिपाहियों के द्वारा शुक्रवार की रात में सड़कर जमकर वसूली की गई है। बालू लदी ट्रकें बिहार से चंदौली जिले में आ रही थीं तो प्रति ट्रक ₹10,000 से ₹20,000 की वसूली इन के द्वारा की जा रही थी। इसी दौरान एक ट्रक मालिक और उनके आदमियों ने पुलिस के साथ की गई पूरी डीलिंग और बातचीत का ऑडियो वायरल कर दिया है, जिससे सैयदराजा थाने में तैनात सिपाही राजेश सिंह, आशीष सिंह और सुनील कुमार की पोल खुली है। इस वसूली के मामले में इन तीनों सिपाहियों पर गाज गिरी है और पुलिस अधीक्षक में इनका तबादला चकरघट्टा थाने में कर दिया है।
जानकारी मिली है कि बरसात के बाद बालू के खनन पर रोक लगा दी गई है, जिससे शुक्रवार की रात बड़ी संख्या में बालू लदे ट्रक बिहार से होकर नौबतपुर के रास्ते सैयदराजा और चंदौली इलाके में आए हैं। इन्हीं ट्रकों से पुलिस की सिपाहियों ने यह वसूली की है। पुलिस के जुड़े सूत्रों की माने तो इस पूरे खेल में सैयदराजा के तीन सिपाहियों के साथ-साथ बरठी कमरौर और धूरीकोट गांव के कुछ बिचौलियों के साथ बिहार के भी कुछ दलाल टाइप के लोग शामिल हैं। इनकी मिली भगत से एक रात में कई लाख रुपयों का का वारा-न्यारा हुआ है।
इसे भी पढ़े....साहब के लिए वसूली करते हैं कारखास, आप भी सुनिए वसूली का वायरल हो रहा ऑडियो
इसी खेल में एक पीड़ित ट्रक मालिक ने सिपाही से बातचीत का ऑडियो वायरल कर दिया है, जिससे पुलिस के वसूली बाज सिपाहियों में खलबली मची हुई है। इस पूरे मामले पर पुलिस कप्तान का कहना है कि ट्रकों से अवैध वसूली का ऑडियो प्राप्त हुआ है। इस पूरे मामले की जांच सीओ सदर को सौंप गई है और फौरी कार्यवाही के तौर पर सैयदराजा थाने के वसूली में संलिप्त तीन सिपाहियों को चकरघट्टा इलाके में भेज दिया गया है। जांच के आधार पर उनके ऊपर अन्य विधि कार्यवाही की जाएगी।