जिले का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टलMovie prime

साहब के लिए वसूली करते हैं कारखास, आप भी सुनिए वसूली का वायरल हो रहा ऑडियो

खुलेआम सैयदराजा थाना के कारखास (वसूलीमैन) की जिम्मेदारी निभाने वाले राजेश सिंह का प्रति गाड़ी 10 हजार रुपए लेने का ऑडियो वायरल हो रहा है। वहीं प्रति गाड़ी का रेट उनके द्वारा 20 हजार रुपए बताया जा रहा है।
 

खुलेआम बालू लदी ट्रकों से लेता है हजारों की रकम

गाड़ी पकड़ कर छोड़ने के नाम पर मांगते हैं मोटी रकम

 इंस्पेक्टर साहब के इन कारखासों पर है कई लोगों का वरदहस्त


 चंदौली जनपद के सैयदराजा थाने में तैनात दीवान के द्वारा बिहार से आने वाली ट्रकों से वसूली का एक ऑडियो पूरे जिले में वायरल हो रहा है और यह वीडियो प्रदेश की भ्रष्टाचार मुक्त सरकार की कार्यप्रणाली और जिले के सभी इमानदार अफसरों की इमानदारी वाली कार्यशैली की पोल खोल रहा है।

सूत्रों को माने तो खुलेआम सैयदराजा थाना के कारखास (वसूलीमैन) की जिम्मेदारी निभाने वाले राजेश सिंह का प्रति गाड़ी 10 हजार रुपए लेने का ऑडियो वायरल हो रहा है। वहीं प्रति गाड़ी का रेट उनके द्वारा 20 हजार रुपए बताया जा रहा है। उससे कम वह कोई गाड़ी आगे जाने नहीं देगा।

वायरल ऑडियो में जिसकी आवाज सुनायी दे रही है ये वही कारखास है, जो पहले यातायात विभाग में वसूली के मामले में चर्चा में रह चुका था। इस दीवान का सैयदराजा से ट्रांसफर पुलिस अधीक्षक ने पहले किया था लेकिन पुनः साहब ने रोक भी दिया था। 

इसे भी पढ़े...करंट की चपेट में आने से जनसेवा केन्द्र संचालक की मौत खुद ही बना रहा था अपना इनवर्टर

चंदौली जिले में सपा सरकार से ही वसूली के मास्टर रहे इस कारखास की हर इंस्पेक्टर डिमांड करता है, तभी तो कप्तान से लेकर सीओ साहब तक पहुंची इसकी हर पैरवी स्वीकार कर ली जाती है। इसके पीछे कारण सिर्फ यही है कि यह अपने इलाके व बीट में काम चाहे जैसा करे, लेकिन वसूली एकदम जोरदार तरीके से करता है।

इतना ही नहीं सैयदराजा में नेताजी की पैरवी से डंटा एक कारखास सिपाही से दारोगा हो गया, लेकिन वह सैयदराजा छोड़ने को राजी नहीं है। वहीं पुलिस के आला अफसरों की भी हिम्मत नहीं है कि उसे छेड़कर कहीं और भेज दें। तुरंत पैरवी पहुंच जाएगी और आदेश वापस लेना होगा।

इसे भी देखे...आज मनोज सिंह W ने उठाया सड़क के गड्ढों का मुद्दा, 6 जुलाई को चहनिया मुग़लसराय मार्ग पर करेंगे पदयात्रा

सूत्रों की माने तो इसीलिए सैयदराजा में तैनात आधे दर्जन मनबढ़ किस्म के कारखास अपने बीट का काम छोड़कर दिनभर अलग-अलग इलाकों से वसूली में लगे रहते हैं। इसी में से एक की करतूत का आज खुलासा हो गया है। यही रवैया रहा तो बाकी लोगों का भी जल्द से जल्द होगा। 

'

चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*