चंदौली समाचार की खबर का हुआ असर, प्रधान लिपिक और मुख्य आरक्षी दोनों निलंबित

इस वीडियो को देखने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा वीडियो में मुख्य आरक्षित महेश शुक्ला जो की यातायात हैं वही निरीक्षक विजय प्रताप सिंह प्रधान लिपि के के माध्यम से पैसा लेनदेन प्रदर्शित हो रहा है।
 
घूस देने-लेने के मामले में एसपी की कार्रवाई, मुख्य आरक्षी महेश शुक्ला व प्रधान लिपिक विजय प्रताप सिंह प्रधान सस्पेंड, एसपी ने दोनों को कर दिया सस्पेंड

चंदौली समाचार के खबर का असर सोशल मीडिया में वायरल हो रहे घूस लेने के वीडियो को पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे द्वारा संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभाव से प्रधान लिपिक  व पुलिसकर्मीको निलंबित कर दिया गया है ।

बता दे कि  चंदौली पुलिस कार्यालय के प्रधान लिपिक व  पुलिस कर्मी का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था । जिसमें पुलिसकर्मी द्वारा पैसा  लेनदेन किया गया है। इस वीडियो को देखने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा वीडियो में मुख्य आरक्षित महेश शुक्ला जो की यातायात हैं वही निरीक्षक विजय प्रताप सिंह प्रधान लिपि के के माध्यम से पैसा लेनदेन प्रदर्शित हो रहा है।

<a href=https://youtube.com/embed/JyEpVANGoOQ?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/JyEpVANGoOQ/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

उक्त के मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान लेने के बाद उक्त प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकार को दी गई थी, जिसकी रिपोर्ट के आधार पर मुख्य आरक्षी महेश शुक्ला व निरीक्षक विजय प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए प्रारंभिक जांच शुरू करने की पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यवाही कर दी गई है ।
अब देखना है कि ऐसे मामले में पुलिस अधीक्षक द्वारा और किन-किन लोगों के कार्यवाही की जाती है।