कूड़े खुर्द गांव के दो युवक नमो घाट पर गंगा में डूबे, गोताखोरों के माध्यम से तलाश जारी
मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कूड़े खुर्द गांव का मामला
रविवार की सुबह नमो घाट पर डूबने की खबर
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों के जरिए शुरू की तलाश
चंदौली जिले की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कूड़े खुर्द गांव के दो युवक रविवार की सुबह नमो घाट पर गंगा में स्नान करने के दौरान डूब गए। इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में खलबली मच गई और परिवार के लोग नमो घाट पर पहुंचकर छानबीन करने में जुट गए।
बताया जा रहा है कि कूड़े खुर्द गांव के निवासी सुभाष यादव उर्फ कल्लू (उम्र 25 साल) पुत्र कन्हैया यादव और शुभम यादव (उम्र 18 साल) पुत्र नंदलाल यादव रविवार की सुबह नमो घाट पर घूमने के लिए गए थे। इसीलिए दोनों का गंगा में स्नान करने का मन किया तो वह दोनों नहाने के लिए नदी में उतर गए। स्नान करने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
इसे भी देखे .... जन चौपाल में भाजपा सांसद प्रतिनिधि संतोष गुप्ता का छलका दर्द, खोलने लगे पोल, देखें वीडियो
जैसे ही यह सूचना परिवार वालों को मिली वह मौके पर पहुंचकर खोजबीन करने लगे। असफल रहने पर स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों के माध्यम से दोनों की तलाश शुरू कर दी है। वहीं दो युवकों की गंगा में डूबने की सूचना के बाद परिवार के साथ साथ पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है।
दो युवकों के डूबने की सूचना के बाद एनडीआरएफ इंस्पेक्टर विनीत सिंह दशाश्वमेध घाट की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मौके पर एनडीआरएफ जवानों व गोताखोरों ने काफी मशक्कत के बाद दोनों शवों को बरामद कर लिया है। वहीं मामले में अग्रिम कार्रवाई करके पुलिस शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपने की तैयारी कर रही है।