जन चौपाल में भाजपा सांसद प्रतिनिधि संतोष गुप्ता का छलका दर्द, खोलने लगे पोल, देखें वीडियो
राजस्व विभाग व पुलिस पर रिश्वत का लगाया आरोप
बोले- पहले पैसा फिर सुनते हैं समस्या
नेता देते रहे माइक पर भाषण
चुपचाप सुनते रहे जिलाधिकारी
चंदौली जिले जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में शुक्रवार को विकास खंड नियामताबाद के ग्राम पंचायत बरहुली में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जहां पर सरकारी योजनाओं व सुविधाओं का लाभ देने के साथ साथ सरकार का गुणगान किया जा रहा था। वहीं भाजपा सांसद प्रतिनिधि प्रतापगढ़ संतोष गुप्ता ने जिला अधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि राजस्व विभाग व पुलिस विभाग अपनी वसूली में मस्त है। दोनों विभागों पर करप्शन का आरोप लगाते हुए कहा कि वे कहते हैं कि पहले पैसा दीजिए फिर आपकी समस्या सुनी जाएगी।
आपको बता दें कि विभिन्न विभाग के अधिकारियों द्वारा उपस्थित ग्रामीण जनता को अपने-अपने विभागों की जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के अंर्तगत 3 लाभार्थियों को चाभी वितरण व 1 लाभार्थी को स्वीकृति पत्र व स्वच्छ शौचालय अभियान के तहत 5 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र देते हुवे बच्चों का अन्नप्राशन एवं गर्भवती महिलाओं की गोद भराई का कार्यक्रम किया गया।
इसे भी जाने .....कूड़े खुर्द गांव के दो युवक नमो घाट पर गंगा में डूबे, गोताखोरों के माध्यम से तलाश जारी
इस दौरान भाजपा के सांसद प्रतिनिधि प्रतापगढ़ संतोष गुप्ता ने जिलाअधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे को अवगत कराते हुए कहा कि राजस्व विभाग व पुलिस विभाग में करप्शन चरम सीमा पर है। उन्होंने कहा कि गरीब लोग कैसे पैसा देगी , ईमानदारी से जनता का रेट बांध दिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर सबूत चाहिए तो हम आपके पास रख देंगे। सबसे ज्यादा भूमि व क्राइम से वसूली हो रही है।
भाजपा नेता व सांसद प्रतिनिधि ने निवेदन किया कि आप जिले के अभिभावक हैं वह गार्जियन हैं हम चाहते हैं कि करप्शन को कैसे रोका जाए। क्योंकि जनता नहीं कह पाएगी क्योंकि पुलिस से जनता डरती है। इन दो विभागों को ऐसी व्यवस्था बना दी जाए कि खाकी वर्दी से जनता ना डरे और राजस्व विभाग करप्शन ना कर सके। उन्होंने कहा कि जितनी इमानदारी से हम अपनी बात रख देंगे जनता अपनी बात रखने में डरती है।
चंदौली जिले की खबरों को सबसे पहले पढ़ने और जानने के लिए चंदौली समाचार के टेलीग्राम से जुड़े।*