स्टंट दिखाने के चक्कर में नहर में कूदी थी कार, आज 5 दोस्त भेजे गए जेल

पकड़े गए युवकों में इरफान अहमद, सुभान अली, शाहिद रजा, टीकू और संतोष यादव शामिल हैं।  ये सभी अलीनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव के निवासी हैं। 
 

चकिया कोतवाली क्षेत्र में लतीफ शाह बियर के पास हुयी घटना

स्टंट दिखाने के चक्कर में जाते-जाते बची जान

चकिया पुलिस ने पकड़कर भेजा जेल

चंदौली जिले की चकिया कोतवाली क्षेत्र में लतीफ शाह बियर के पास स्टंट दिखाने के चक्कर में नहर में गाड़ी पलटने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी के द्वारा बुधवार को नहर में कार पलट दी गयी थी, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने गाड़ी को नहर के बाद निकाल कर कार्रवाई की है।

<a href=https://youtube.com/embed/to3Gg8KTyhQ?autoplay=1&mute=1><img src=https://img.youtube.com/vi/to3Gg8KTyhQ/hqdefault.jpg alt=""><span><div class="youtube_play"></div></span></a>" style="border: 0px; overflow: hidden"" style="border: 0px; overflow: hidden;" width="640">

चकिया कोतवाली पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही में पुलिस में नहर में पलटी वहां संख्या यूपी 67 एएफ 2363 के खिलाफ मुकदमे दर्ज करते हुए गाड़ी को बाहर निकलवा कर इसकी जांच पड़ताल शुरू की गई और उसके मालिक व कार में सवार लोगों के खिलाफ कार्यवाही की गई। पुलिस ने इस गाड़ी में बैठे अलीनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव निवासी पांच लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ धारा 281 भारतीय न्याय संहिता के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पकड़े गए युवकों में इरफान अहमद, सुभान अली, शाहिद रजा, टीकू और संतोष यादव शामिल हैं।  ये सभी अलीनगर थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव के निवासी हैं।  इन सबको गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है तथा उनकी गाड़ी का ई चालान करके सीज कर दिया गया है।

गिरफ्तारशुदा वांछित अभियुक्त का विवरण -
1.इरफान अहमद पुत्र नसीर मोहम्मद उम्र 24 वर्ष निवासी सिटकिया थाना अलीनगर  जिला चन्दौली
2.सुभान अली पुत्र निसार अली उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम सिटकिया थाना अली नगर जनपद चन्दौली  
3.शाहिद रजा पुत्र निजामुद्दीन उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम सिटकिया थाना अली नगर जनपद चन्दौली
4.टिकू पुत्र अब्दुल हक उम्र 36 वर्ष  निवासी ग्राम सिटकिया थाना अली नगर जनपद चन्दौली
5.संतोष यादव पुत्र स्व0 गोपाल प्रसाद उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम सिटकिया थाना अली नगर जनपद चन्दौली

पंजीकृत अभियोग-
1.मुकदमा अपराध संख्या-169/24 धारा 281 बीएनएस थाना चकिया जनपद चन्दौली

गिरफ्तारी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अतुल कुमार, उपनिरीक्षक अभिनव कुमार गुप्ता, हेडकांस्टेबल सूरज कुमार, रिजवान अली, चन्द्रशेखर यादव शामिल है।