खबर का हुआ असर: चकिया-चंदौली मार्ग पर उगी झाड़ियों की हो रही सफाई, मीडिया रिपोर्ट के बाद जागे विभाग
जनहित में प्रकाशित खबर के बाद टूटी विभागों की नींद
सड़क किनारे झाड़ियों और पेड़ों से बढ़ रही थी दुर्घटना की आशंका
मीडिया रिपोर्ट के बाद लोक निर्माण और पंचायती राज विभाग हरकत में आए
सफाई कार्य तेजी से जारी
चंदौली जिले के चकिया-चंदौली मुख्य मार्ग पर सड़क के किनारे उगी झाड़ियों की वजह से हो रही परेशानियों को लेकर प्रकाशित खबर ने आखिरकार असर दिखा दिया है। वर्षों से नजरअंदाज हो रही इस समस्या पर जब मीडिया ने ध्यान केंद्रित किया तो लोक निर्माण विभाग के साथ-साथ पंचायती राज विभाग की भी नींद टूट गई। अब दोनों विभाग मिलकर सफाई अभियान में जुट गए हैं।
दरअसल, चकिया-चंदौली मार्ग पर कई स्थानों पर सड़क के किनारे झाड़ियां और बबूल के पेड़ इस कदर फैल गए थे कि वाहन चालकों को आगे देखने में भी कठिनाई हो रही थी। मोड़ों पर झाड़ियों के कारण सामने से वाहन आ रहे वाहन के कारण टक्कर हो जा रहा था। जिससे कारण ग्रामीणों और राहगीरों में लगातार आक्रोश बढ़ रहा था, लेकिन जिम्मेदार विभाग मौन साधे बैठे थे।
हाल ही में इस मुद्दे को लेकर चन्दौली समाचार ने प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। खबर में बताया गया था कि किस प्रकार ये झाड़ियां आए दिन दुर्घटनाओं को दावत दे रही हैं और विभाग आंख मूंदे बैठा है। समाचार का असर हुआ कि अगले ही दिन से पंचायत विभाग की टीम में जुट गई।सफाई कर्मियों की टीम झाड़ियों की कटाई करने के साथ,घास फूस पर दवा का छिड़काव किया गया।
तियरा गांव निवासी उदय प्रताप सिंह ने बताया कि यह समस्या लंबे समय से बनी हुई थी, लेकिन जब से खबर छपी है तब से सफाई कार्य तेजी से शुरू हो गया है। वहीं करनौल गांव निवासी राजन सिंह ने बताया कि पंचायती राज विभाग को भी निर्देश मिले हैं कि गांव की सड़कों और मुख्य मार्गों से सटी झाड़ियों को तत्काल हटाया जाए।
वर्तमान में झाड़ियों की कटाई और सड़क किनारे की सफाई का कार्य तेजी से चल रहा है। इससे न सिर्फ दुर्घटना की आशंका कम होगी बल्कि मार्ग पर यात्रा भी सुगम और सुरक्षित बनेगा। इस अभियान से स्थानीय लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं और समाचार पत्रों के प्रति आभार जता रहे हैं।